अजब-गजबराज्य

सर! बॉयफ्रेंड फोन नहीं उठा रहा, बात करा दीजिए न; लड़की की दीवानगी से पुलिस भी हैरान

रांची: प्यार अंधा होता है, प्यार दीवाना होता है, प्यार में प्यार के ढाई अक्षर की गहराई में डूबने की चाहत इंसान से हर कुछ करा लेती है। आपने भी प्यार के बारे में ऐसी कई बातें सुनी होंगी, लेकिन धनबाद के मैथन की इस प्रेमिका की दीवानगी की बानगी सुन आप हैरत में पड़ जाएंगे। जी हां! प्यार में पागल इस प्रेमिका का फोन जब उसके प्रेमी ने नहीं उठाया तो उसने पुलिस कंट्रोल में 100 डायल पर फोन कर दिया। लड़की की दीवानगी देख पुलिस भी हैरान हो गई। मामले में तुरंत ऐक्शन लिया गया।

सर! बॉयफ्रेंड फोन नहीं उठा रहा
आम लोगों को आपातकाल में सहायता देने के लिए पुलिस की ओर से 100 डायल नंबर जारी किया गया है ताकि 24 घंटे कभी भी इस नंबर पर डायल कर पुलिस से मदद ली जा सके। लेकिन गर्लफ्रेंड की शिकायत पर पुलिस दंग रह गई। गर्लफ्रेंड ने फोन पर बताया कि सर, मेरा बॉयफ्रेंड फोन नहीं उठा रहा है, प्लीज बात करवा दीजिए न। दीवानी प्रेमिका ने बताया कि पिछले पांच साल से उनकी दोस्ती है, लेकिन बॉयफ्रेंड पता नहीं किस बात को लेकर नाराज है। वह फोन ही नहीं उठा रहा है। मेरे लिए यह एक गंभीर समस्या है। प्लीज समाधान करवा दीजिए।

दीवानगी से पुलिस भी हैरान
कंट्रोल रूम ने लड़की की बातों को सुनने के बाद उसकी सहायता के लिए मैथन पुलिस को सक्रिय किया। मैथन पुलिस ने भी फरियादी को निराश नहीं किया, बल्कि बड़े ही सूझबूझ से उसे थाने बुलाकर मामला सुलझा दिया। पुलिस ने मदद करते हुए मामले पर तुरंत कार्रवाई की।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------