सोनभद्र के रेणुकूट रोटरी क्लब व ग्रासिम केमिकल के संयुक्त आयोजन में ग्रासिम क्लब में १२वीं के छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम संपन्न
सोनभद्र, रोटरी क्लब रेणुकूट एवं ग्रासिम केमिकल्स, रेणुकूट के संयुक्त आयोजन में ग्रसिम स्टॉफ क्लब के परिसर में 12वीं के छात्र – छात्राओं के लिए कैरियर गाइडेन्स के उपयोगी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिंडालको इंडस्ट्रीज के अल्युमिना प्लांट के प्रमुख, रोटेरियन एन एन रॉय,रोटरी क्लब रेणुकूट के अध्यक्ष रो.आदित्य पांडेय,रो.अनुपम रघुवंशी ,सचिव रो. कमलेश सिंह,रो.प्रेमलता यादव,रो.नीलम त्रिपाठी, रो.निमिषा सिंह और विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो.आदित्य पांडेय एवं सचिव रो.कमलेश कुमार सिंह ने वाराणसी से आए हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त करियर काउंसलर अनुपम रघुवंशी जी का स्वागत कर कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।
रघुवंशी जी ने रेणुकूट के 12वीं के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 200 से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं को, जिसमें रेणुकूट के लगभग सभी स्कूलों, केशरी देवी कानोरिया विद्या मंदिर, निर्मला कान्वेंट स्कूल, आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज ,डी०सी० लुईस मेमोरियल स्कूल ,सेंट ए०बी०आर० पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र-छात्राओं का करियर काउंसलिंग करते हुए संबंधित विभिन्न पहलुओं से रूबरू कराया। सभी बच्चों को अनुपम जी ने कैरियर के विभिन्न नए आयामों के बारे में समझाते हुए बताया जो उनकी मेधा को और तेज करे जो उनके अंदर निहित गुणों के अनुरूप हो।
साथ ही उन्होंने ऐसे कई कोर्सेज के बारे में बताते हुए उनमें किस तरह से शामिल हुआ जा सकता है,इसका रास्ता सुझाया. सभी उपयोगी रास्तों के बारे में बहुत ही विस्तार से चर्चा की.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 12वीं के बाद छात्र छात्राओं को परम्परागत कोर्सेज के अतिरिक्त वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आवश्यकतानुसार किन किन विधाओं का चयन कर अपने को सही दिशा में तेजी से आगे ले जा सकें |अनुपम जी ने विद्यार्थियों,अभिभावकों तथा शिक्षकों के सभी प्रश्नों का बहुत ही रोचक तरीके से जवाब दिया। मुख्य अतिथि श्री एन एन राय ने भी बच्चों को एस्पिरेशन एवं रियलिटी के बीच के गैप के बारे में बताया। रोटरी प्रेसिडेंट रो. आदित्य पांडे ने करियर काउंसलिंग की आवश्यकताओं को बताते हुए कहा कि आज के परिवेश में इसकी सटीक जानकारी अति महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के समापन पर रोटरी क्लब रेणुकूट की पूर्व अध्यक्षा रो.डॉ प्रेमलता यादव एवं वरिष्ठ सदस्या रो. डॉ नीलम त्रिपाठी ने अनुपम जी को शॉल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया |
कार्यक्रम के अंत में रो. कमलेश सिंह ने आज के कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता अनुपम जी को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि उन्होंने रोटरी क्लब के आमंत्रण को स्वीकार कर बच्चों को अपने अनुभव से लाभान्वित किया. ग्रासिम केमिकल्स रेणुकूट के प्रबंध मंडल तथा रो. निमिषा सिंह जी का विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि बिना ग्रासिम केमिकल्स एवं निमिषा जी के सहयोग से इतना सफल आयोजन कर पाना संभव नहीं था | रो. कमलेश सिंह ने विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य ,शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा रोटरी परिवार के समस्त सदस्यों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब रेणुकूट पूर्व अध्यक्ष रो० शशि तिवारी , रो० संजय रूंथला, रो० संतोष यादव रो० रमेश पाठक ,रो० हेमंत लोढ़ा’,रो० अर्चना राठौर, श्रीमती अमिता लोढ़ा मदन लाल आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । कार्यक्रम में ग्रासिम इंडस्ट्रीज का सराहनीय योगदान रहा वहीं रोटेरियन निमिषा सिंह जी द्वारा पूरे कार्यक्रम को बहुत ही अच्छे ढंग से संपादित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन श्रीमती प्रीति चौरसिया एवं संयोजन रोटेरियन हेमंत लोढ़ा ने सुंदर ढंग से किया।यह कार्यक्रम अपने आप में अनूठा था एवं रेणुकूट के सभी विद्यालयों के जरूरतों के अनुरूप था। सम्मिलित सभी विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की मन से प्रशंसा की।आए हुए अध्यापकों ने कार्यक्रम की महत्ता को बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहना चाहिए जिससे बच्चे सभी संभावनाओं से परिचित हो सके और जानकारी के अभाव में कोई प्रतिभा देश के विकास में अपना योगदान देने से वंचित न रह सके।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र