धर्मलाइफस्टाइल

अगर जीवन में घटती हैं ऐसी घटनाएं तो समझें हनुमान जी की है आप पर विशेष कृपा, जल्द शुरू होंगे अच्छे दिन

कहते हैं कि हनुमान जी की शरण में जो भी व्यक्ति जाता है समझो उसे कोई बाधा छू भी नहीं सकती है। कलियुग में हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं, अगर हम सच्चे मन से भक्ति करें तो वह हमारे जीवन के दुख और संकट दूर करते हैं। महावीर हनुमान जी सदा अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन हनुमान जी की सच्चे मन और भक्ति के साथ पूजा करने से भक्तों को बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

ये लोग जीते हैं भयमुक्त जीवन
शास्त्रों में इस बात का जिक्र किया गया है कि कलयुग में हनुमान जी ही एक ऐसे देवता हैं, जो धरती पर भक्तों के बीच मौजूद हैं। ऐसा कहा जाता है कि जो भक्त सच्चे मन से हनुमानजी की उपासना करता है, तो उसके सभी दुख दर्द दूर हो जाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि अगर आप निडर हैं और सच्चाई के साथ जीवन जीते हैं, तो समझ लें कि आपके ऊपर हनुमान जी की कृपा है क्योंकि हनुमान जी जिस पर भी प्रसन्न रहते हैं वह व्यक्ति भयमुक्त और निर्भीक जीवन जीता है।

हर काम में सफलता प्राप्त होना

यदि आप अपने जीवन में सफलता ही सफलता प्राप्त करते हैं और किसी भी प्रकार की बाधा का सामना नहीं करना पड़ता है, तो आपको समझ लेना चाहिए कि यह सब हनुमान जी की कृपा से ही हो रहा है। ऐसे लोगों को जीवन में दुख का सामना नहीं करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में अगर हनुमान जी की कृपा बनाए रखना चाहते हैं, तो इन लोगों को विशेष रूप से हनुमान जी के नाम का जाप करना चाहिए और विधि पूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

साढ़े-साती ढैय्या का असर नहीं होता
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देखा जाए तो अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है परंतु इसके बावजूद भी उनके ऊपर शनि के किसी भी चीज का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ रहा है, तो यह इस बात का संकेत है कि हनुमान जी आपसे प्रसन्न हैं। ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी के भक्तों का शनिदेव कुछ भी बिगाड़ नहीं सकते हैं। कहते हैं कि हनुमान जी की शरण में जाने से शनि दोष से छुटकारा मिल जाता है।

इन लोगों से प्यार से रहें

यदि आप झूठ नहीं बोलते, सबसे प्रेम भाव रखते हैं। दोस्तों और परिवार के साथ आप किसी विवाद में नहीं उलझते हैं, तो यह संकेत हनुमान जी की कृपा होने का होता है। ऐसे लोगों के ऊपर हमेशा हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है।

हाथ में मंगल रेखा होना
यदि हाथों में मंगल रेखा स्पष्ट नजर आ रही है, तो समझ लें आपके ऊपर हनुमान जी की विशेष कृपा है लेकिन आपको बुराइयों से दूर रहना होगा। इसी तरह अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल शुभ है, तो इसका अर्थ होता है कि हनुमानजी की विशेष कृपा बनी हुई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper