मनोरंजन

अब कहाँ है टार्जन फिल्म की हॉट ऐक्ट्रेस आयशा टाकिया

मुंबई: टार्जन और वांटेड जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाली ऐक्ट्रेस ने आजकल बॉलीवुड से दुरी बना ली है. हम बात कर रहे है आयशा टाकिया (Ayesha Takia) की, जिन्होंने सलमान खान के साथ वांटेड फिल्म में लीड ऐक्ट्रेस का रोल निभाया था. कॉम्प्लैन गर्ल कही जाने वाली आयशा ने अपने करियर में ‘डोर’, ‘नो स्मोकिंग’ और ‘सोचा न था’ जैसी गंभीर फिल्मों में काम किया था. उन्हेंने आखिरी बार उन्होंने 2017 में ‘बोरीबली का ब्रूस ली’ नाम फिल्म में काम किया, लेकिन किसी कारण वश अभी तक इस फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सका.

आयशा टाकिया (Ayesha Takia )का जन्म मुंबई के चेंबूर इलाके में हुआ था. इनके पिता हिन्दू और माँ मुस्लिम थी. मुंबई में अपनी स्कूली पढ़ाई खत्म करने वाली आयशा बचपन से ही हिरोइन बनना चाहती थी. उन्होंने महज 4 साल की उम्र में कैमरा फेस करते हुए ऐड फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. उन्हें अपना पहला एड कॉम्प्लैन कंपनी द्वारा ऑफर किया गया था. इस ऐड में आयशा के साथ शाहिद कपूर भी नज़र आए थे. आगे उन्होंने VIP सूटकेस, सीबाका टुथपेस्ट, गोदरेज समेत 60 से ज़्यादा ऐड फिल्मों में काम किया था.

जिसके बाद आयशा वो मशहूर सिंगर फाल्गुनी पाठक के गाने ‘मेरी चुनर उड़-उड़ जाए’ के म्यूज़िक वीडियो में काम किया. बाद में डीजे अकील के गाने ‘शेक इट डैडी’ में वो मॉडल कीथ सीक्वेरा के साथ आयशा को देखा गया. फिलहाल आयशा टाकिया की उम्र 35 साल है और वे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव है। आयशा टाकिया का इंस्टाग्राम एकाउंट ( Ayesha Takia Instagram Account ) @ayeshatakia है !

आयशा ने अपनी पहली फिल्म साल 2004 में बनी ‘टार्जन द वंडर कार’ से बॉलीवुड में कदम रखा. जिसके बाद उन्होंने ‘शादी नंबर वन’ ‘, ‘सोचा ना था’, ‘नो स्मोकिंग’ , ‘फुल एंड फाइनल’ से लेकर सलमान की एक्शन फिल्म वांटेड जैसी फिल्मों में काम किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक आयशा को फिल्म में किसिंग सीन के लिए मना करने पर कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था. जहां आयशा के हाथ आयी ‘में हूं ना’ और ‘गजनी’ जैसी ब्लाक बस्टर फिल्मे उनके नखरों की वजह से निकल गयी. इस बात की जानकारी खुद आयशा ने कई न्यूज इंटरव्यू में दी है.

आयशा टाकिया ने 2009 में शादी कर ली । उनके पति का नाम फरहान आजमी है ।( Ayesha Takia husband name ) मौजूदा समय में आयशा टाकिया अपने पति फरहान के रेस्टोरेंट बिजनेस में साथ दे रही है. साल 2013 में उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम मिखाइल है. फ़िलहाल आयशा ने फिल्मों से पूरी तरह दुरी बना ली है, और अपने परिवार के साथ खुश है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper