अमेरिका के चीन के साथ बहुत जटिल और अहम संबंध : ब्लिंकन
वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका के चीन के साथ बहुत जटिल और अहम संबंध हैं। ब्लिंकन ने दोनों देशों के बीच संवाद को महत्वपूर्ण बताते हुए मं कहा कि संवाद स्थापित करना और उसे मजूबत करना भारत एवं चीन के हित में है तथा बाकी दुनिया ‘‘हमसे इसकी अपेक्षा करती है।’’
उन्होंने ब्रिटेन के अपने समकक्ष जेम्स क्लेवर्ली के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने चीन सरकार को संवाद की महत्ता के संबंध में हमारे नजरिये से अवगत कराया है, क्योंकि हमारे बीच अत्यंत जटिल और अहम संबंध हैं, जो अमेरिका एवं चीन के लोगों के लिए बहुत महत्व रखते हैं।’’
ब्लिंकन ने कहा, ‘‘हम दोनों देशों (अमेरिका और चीन) के राष्ट्रपतियों ने पिछले साल के अंत में बाली में मुलाकात के दौरान इस बात पर सहमति जताई थी कि हमारे बीच संवाद के माध्यमों को स्थापित और मजबूत करना अहम होगा। हमारा मानना है कि यह हमारे हित में है और शेष दुनिया भी हमसे यही अपेक्षा करती है, क्योंकि हमसे यह उम्मीद की जाती है कि हम अपने संबंधों का जिम्मेदारी से प्रबंधन करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमारे बीच गहरे मतभेद होने के मद्देनजर हमारी जिम्मेदारी है कि हम न केवल इन मतभेदों का प्रबंधन करें, ताकि प्रतिद्वंद्वता संघर्ष में तब्दील न हो, बल्कि उन संभावनाओं का भी प्रबंधन करें, जिनसे दोनों देशों का हित हो, जो दुनिया की जरूरतों को पूरा करें और साथ ही सहयोग के क्षेत्रों को तलाशा जाए।’’ अमेरिका और ब्रिटेन के नेताओं के बीच चीन, चर्चा के प्रमुख विषयों में से एक रहा।
ब्लिंकन ने कहा, ‘‘जब ताइवान जलडमरूमध्य में शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने और चीन के साथ सहयोग करने के तरीके खोजने जैसे अहम मामलों की बात की आती है, तो हम बड़ी चुनौतियों को हल करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। दुनिया भर के लोग बड़ी शक्तियों से यही उम्मीद करते हैं और यह हमारे सामूहिक हित में है।’’ क्लेवर्ली ने कहा कि वह वैश्विक मामलों में चीन की भूमिका को समझते हैं और चीन की कार्रवाई पर उनकी प्रतिक्रिया निश्चित रूप से द्विपक्षीय चर्चाओं का सतत हिस्सा होगी।