अयोध्या:पहले मस्जिद निर्माण फिर हास्पिटल व अन्य प्राजेक्ट
डा विशाखा श्रीवास्तव
अयोध्या। अयोध्या की धन्नीपुर मस्जिद का निर्माण पहले किया जाएगा। जल्द ही मस्जिद ट्रस्ट के अध्यक्ष व सचिव अयोध्या आकर एडीए में केवल मस्जिद का नक्शा अप्रूव करने का प्रार्थना पत्र देंगे। मंदिर मस्जिद केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले में मस्जिद निर्माण के लिए सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में 5एकड़ जमीन प्रदेश सरकार ने आबंटित की है जिस पर मस्जिद के साथ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कम्युनिटी किचन रिसर्च सेंटर व लाइब्रेरी आदि के निर्माण की डिजाइन व नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण में डेढ़ साल पहले से जमा है।जिसका नक्शा अप्रूव करवाने में करीब 12करोड़ रू का टैक्स एडीए में जमा करना पड़ेगा। अयोध्या की मस्जिद ट्रस्ट आईआईसीएफ के सचिव अतहर हुसैन के मुताबिक फिलहाल मस्जिद ट्रस्ट के पास इतना फंड जमा नहीं है ।ऐसे में मस्जिद ट्रस्ट में ,पहले इसके मस्जिद वाले हिस्से का नक्शा पास करवाने पर सहमति बनी है। रिमाडलिंग को लेकर जल्द ही एडीए मे पत्र देकर मस्जिद के नक्शे को अप्रूव करवाया जाएगा। मस्जिद का निर्माण पूरा होने के बाद हास्पिटल लाइब्रेरी व रिसर्च सेंटर व कम्युनिटी सेंटर आदि का टैक्स जमा कर इसका नक्शा अप्रूव करवाया जाएगा। लेकिन मस्जिद काम्प्लेक्स की पहले से जमा डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।