अयोध्या एयर पोर्ट से नवंबर में मुबई दिल्ली व बंगलूरू के लिए शुरू होंगी उड़ाने
डा विशाखा श्रीवास्तव
अयोध्या । राम मंदिर के भव्य भवन में राम लला के विराजमान होने के पहले यहां के निर्माणाधीन मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट से मुंबई दिल्ली व बंगलूरू के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू करने को लक्ष्य बना कर निर्माण कार्य तेजी से करवाया जा रहा है।पहले फेज का निर्माण कार्य पूरा होने के साथ डीजीसीए से जैसे ही अक्टूबर तक फ्लाइट्स शुरू करने का लाइसेंस लेने की प्रक्रिया भी चल रही है। नवंबर 2023 से यहां से फ्लाइट्स शुरू कर दी जाएंगी ।
रनवे का काम लगभग पूरा – अयोध्या एयर पोर्ट के कार्यवाहक निदेशक अरबीएस कुशवाहा के मुताबिक पहले फेज के लिए रनवे का निर्माण काम पूरा हो गया ।अब तक 60 फीसदी टर्मिनल का निर्माण भी पूरा हो गया है।शेष कार्य दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू करने के लिए फेज 2 व 3 का निर्माण कार्य शुरू होगा । उन्होने बताया कि काम बढ़ने के साथ अब बजट भी बढ़ेगा । अभी तक प्रथम फेज के निर्माण के लिए 329 करोड़ के बजट में काम करवाया जा रहा है। जिसमें रनवे से लेकर प्रथम टर्मिनल का निर्माण , पावर ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन आदि का काम शामिल है। अयोध्या प्रयागराज हाईवे से एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश करने वाली सड़क का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया है साथ ही इलेक्ट्रिफिकेशन का काम भी तेजी से चल रहा है।
इंडिगो व एयर इंडिया की फ्लाइट्स से हो सकती है शुरूआत – कुशवाहा ने बताया कि डीजीसीए से लाइसेंस मिलने के बाद उम्मीद है कि इंडिगो व एयर इंडिया की डोमेस््टिक फ्लाइट्स शुरू हो सकती है।
821 एकड़ जमीन पर बन रहा है एयरपोर्ट – बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट कुल 821 एकड़ जमीन पर बन रहा है जिसके लिए लगभग 1 हजार करोड़ का बजट स्वीकृत है।जो निर्माण की प्रगति के साथ रिलीज होता रहेगा। पहले फेज का निर्माण 321 एकड़ जमीन पर हो रहा है।
बढ़ गया है काम – कुशवाहा के मुताबिक जहां पहले एक टर्मिनल व एक एप्रेन का निर्माण पहले फेज में होना था अब दो ट्रमिनल व दो एप्रेन का निर्माण किया जाएगा ।
इनका होना है निर्माण – इसके अलावा फिलिंग स्टेशन हैंगर आदि का निर्माण अगले चरण मे हेागा ।रेस्टोरेंट प्लेटफार्म व टर्मिनल व विमान नियंत्रण प्रणाली आदि के निर्माण में अभी 4 महीने का समय लग सकता है।
बाक्स
15जुलाई तक तीनों फेज के लिए भूमि अर्जन –
डीएम नितीश कुमार ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण किया।डीएम के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तीनों फेज के निर्माण के लिए 97फीसदी भूमि अर्जन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष भूमि के अर्जन का भी कार्य 15 जुलाई 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फेज-वन के एयर स्ट्रिप एवं रेसा का सम्पूर्ण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। फेज-वन में ही नाइट लैंडिंग एवं कैट-वन का कार्य भी तीव्र गति से हो रहा है,। इसी के साथ ही टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य भी आगामी दो माह के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के संचालन ही लाइसेंसिंग प्रक्रिया संबंधी कार्य भी चल रहा है,। इसी कैलेंडर वर्ष में ही एयरपोर्ट का संचालन प्रारम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फेज-वन के संचालन के साथ ही यहां पर नाइट लैंडिंग की सुविधा के साथ कोहरे में भी विमानों के लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। डीएम ने टर्मिनल बिल्डिंग, एप्रन एवं रन वे का भौतिक निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।