मनोरंजन

इन टीवी एक्ट्रेस के साथ कोई नहीं करना चाहता काम, चौथी का तो नाम सुनकर लोग जाते भाग

सम्पर्क में आते ही मनुष्य के जिस कृत्य का सर्वप्रथम प्रभाव पड़ता है वह व्यवहार ही है। किसी व्यक्ति की वेश- भूषा, आकृति और उसके बोलने का ढंग ही प्रथम सम्पर्क में आते हैं। खान- पान की आदतें, रहन- सहन, प्रकृति, स्वभाव और आचार- विचार तो बाद में मालूम पड़ते हैं। मनुष्य के व्यक्तित्व का पहला परिचय व्यवहार से ही मिलता है। इसीलिए कहा गया है कि व्यवहार मनुष्य की आन्तरिक स्थिति का विज्ञापन है। दीखने में कोई बड़े सौम्य दिखाई देते हैं, आकृति बड़ी शान्त और सरल होती है लेकिन जैसे ही कोई उनसे सम्पर्क करता है, तो उनकी वाणी से वे सभी बातें व्यक्त हो जाती हैं जो उनके स्वभाव में दुर्गुणों के रूप में शामिल है|

टीवी की दुनियां में बहुत सारे अभिनेता और अभिनेत्रियाँ है जिन्हें दर्शक बहुत ही पसंद करते है और उनका कोई भी शो मिस नहीं करना चाहते तो वहीँ हमारे टीवी जगत में ऐसी कई अभिनेत्रियाँ है जो अपने बुरे व्यवहार और बर्ताव के लिए जानी जाती है और इसी वजह से इनके साथ इंडस्ट्री कोई भी जल्दी काम करना नहीं चाहता | चलिए फिर आपको बताते है आज हम आपको उन 5 अभिनेत्रियों के बारे में.

निया शर्मा

टीवी की खूबसूरत और स्टाइलिश अभिनेत्रियों में अपनी जगह बनाने वाली निया शर्मा भी अपने बुरे बर्ताव के कारण काफी मशहूर रह चुकी हैं| निया शर्मा ने टीवी सीरियल एक हजारों में मेरी बहना से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई| निया शर्मा टीवी सीरियल जमाई राजा के सेट पर रवि दुबे से भी झगड़ा कर चुकी है, जिसकी वजह से आज भी इनके साथ कोई भी काम करने के लिए आसानी से तैयार नहीं होता|

अंकिता लोखंडे

वर्तमान में बॉलीवुड की तरफ कदम बढ़ाने वाली अंकिता लोखंडे भले ही आज बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हो लेकिन अंकिता भी अपने बर्ताव के कारण काफी मशहूर चुकी है| टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट पर अंकिता लोखंडे ने आशा नेगी से बहस की जिसके बाद आशा नेगी ने इस सीरियल को ही छोड़ने का फैसला ले लिया था|

शिनी दोषी

टीवी सीरियल की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक शिनी दोषी भी अपने खराब बर्ताव के कारण कई बार चर्चा का विषय बन चुकी है| टीवी सीरियल सरस्वतीचंद्र की शूटिंग के दौरान भी इनकी टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से भी कहासुनी हुई थी| इसके अलावा यह कई बार अपने को स्टार से बहस करती हुई भी नजर आ चुकी है|

अस्मिता सूद

अस्मिता सूद भी अपने दौर की और अपने सेक्टर की काफी ज्यादा जानी मानी अभिनेत्री है. उनकी अपनी अलग ही लोकप्रियता है लेकिन ये बात कम लोग ही जानते है कि अस्मिता कई बार अपने साथियो के साथ में बुरा बर्ताव कर चुकी है जिसके चलते उनके अक्सर सेट पर झगडे भी हुए है और इसकी चर्चा कई बार टीवी इंडस्ट्री में एक बार नही बल्कि बार बार सुनने में आते है.

शिल्पा आनंद

शिल्पा आनंद को तो आप जानते ही होंगे जो टीवी सीरियल दिल मिल गए में नजर आ चुकी है|शिल्पा आनंद टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान कई बार छोटी-छोटी चीजों को लेकर बखेड़ा खड़ा कर देती है, जिसकी वजह से आज उनके साथ कोई भी काम करना पसंद नहीं करता|

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper