एनटीपीसी विंध्याचल में भारी उत्साह के साथ तिरंगा रैली का किया गया आयोजन
विन्ध्यनगर,एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना के अंबेडकर स्टेडियम में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें परियोजना में स्थित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं नें बड़ी संख्या में तिरंगे के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान पूरा स्टेडियम तिरंगामयी हो गया।
इस रैली में महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) श्री जे के सेन गुप्ता, अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री एस भट्टाचार्य, अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री राकेश अरोरा, वरिष्ठ प्रबन्धक(मानव संसाधन) श्रीमती कामना शर्मा, शिक्षकगण, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ भारी संख्या में स्कूली बच्चों नें भाग लिया।

रवीन्द्र केसरी