एनसीएल कृष्णशिला में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत हुआ शानदार कवि सम्मेलन
सोनभद्र,एनसीएल की कृष्णशिला परियोजना ने वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन किया l साथ ही विभिन्न कलाकारो ने ऑर्केस्ट्रा के माध्यम से श्रोताओं का मनोरंजन भी किया । कवि सम्मेलन में भारतवर्ष के जाने माने कवि शंभू शिखर, पद्मिनी शर्मा, अरुण जेमिनी, शशिकांत यादव और चेतन चर्चित की गरिमामयी उपस्थिति के साथ ही एनसीएल से पाणि पंकज पांडे उपस्थित रहे ।
एनसीएल सीएमडी श्री भोला सिंह, निदेशक (तकनीकी/ संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी /परियोजना एवं योजना) श्री जितेंद्र मलिक, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, और विभागों के प्रमुख, परियोजना अधिकारी, एवं अन्य एनसीएल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री भोला सिंह उपस्थित रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथियों के रूप में निदेशक (तकनीकी/ संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी /परियोजना एवं योजना) श्री जितेंद्र मलिक एवं स्वतंत्र निदेशक श्रीमती सुबीना बंसल मौजूद रहीं l इसके अतरिक्त कृति महिला मण्डल के अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह एवं उनकी टीम, एनसीएल जेसीसी सदस्यगण एवं सीएमओएआई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे ।
कवि सम्मेलन के दौरान एक तरफ कवि चेतन चर्चित ने वीर एवं हास्य रस के माध्यम से पड़ोसी देश के मौजदा आर्थिक स्थिति पर कटाक्ष किया तो वहीं ऊर्जामान कवि शंभू शिखर स्वंहास्य से आमंत्रण एवं निमंत्रण मे फर्क समझा कर श्रोताओ को लोटपोट कर दिया ।
कवियत्री पद्मिनी शर्मा प्रेम एवं शृंगार रस की कविताओ से नौजवानों का दिल जीता l अरुण जेमिनी और शशिकांत यादव की हास्य जोड़ी ने अपने व्यंगों के माध्यम से सामाजिक कुरुतियों पर कटाक्ष किया । जहां कवि अरुण जेमिनी ने हरियाणा और अन्य राज्यों के बीच के अंतर को कविता के माध्यम से समझाते हुए दर्शकों को खूब हसाया वहीं कवि शशिकांत यादव ने हसी ठहाकों के साथ मंच का संचालन किया । एनसीएल परिवार के कवि पाणि पंकज पांडे जी ने रामायण के राम केवट संवाद का कविताओं के माध्यम से चित्रण किया । कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में श्रोतागण जिसमे एनसीएल कर्मचारी एवम परिवार, मीडिया, स्थानीय प्रशासन ओर ग्रामीण शामिल थे देर रात तक जमे रहे l अतिथियों, कवियों एवं कलाकारों का स्वागत व कार्यक्रम उपरांत धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक कृष्णशिला श्री एसपी सिंह ने किया l
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र