उत्तर प्रदेश

एसआरएमएस ट्रस्ट के इंजीनियरिंग कॉलेजों का तेइसवां दीक्षांत समारोह कल


बरेली ,07 फरवरी । श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, बरेली में कल 08 फरवरी 2024 को श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट महाविद्यालयों का तेइसवां दीक्षांत समारोह (XXIII Convocation) आयोजित किया जाएगा। इसमें श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी एवं श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी एण्ड रिसर्च के बीटेक, बीफार्मा, एमबीए. एमसीए पाठ्यक्रमों के सत्र 2022-2023 में उत्तीर्ण छात्र/छात्रों को उपाधियां, प्रशस्ति पत्र एवं पदक वितरित किए जाएंगे। यह जानकारी श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग टैक्नोलॉजी एण्ड रिसर्च के डीन एकेडेमिक्स डा. प्रभाकर गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डा. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो. (डा.) जय प्रकाश पाण्डेय, विशिष्ठ अतिथि के रूप में गुरुग्राम स्थित पावर एंड यूटिलिटी अरनस्ट एण्ड यंग के पार्टनर इंजीनियर मोहम्मद सैफ और नोएडा स्थित फिन एजीजी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के को-फाउंडर इंजीनियर निपुन कोहली और एसआरएमएस ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी देवमूर्ति विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। डा. प्रभाकर ने बताया कि समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए महाविद्यालय द्वारा 10 कमेटियों का गठन किया गया है। महाविद्यालय के पूर्व छात्रों (एलुमनाई) को विशेष रूप से दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है। दीक्षांत समारोह में श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, बरेली (बीटेक कोर्स के कम्प्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बी फार्मा, एमबीए, एमसीए, एमटेक, एमफार्मा एवं श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग टैक्नालाजी एण्ड रिसर्च बरेली (बीटेक- कम्प्यूटर साइंस) के लगभग 372 छात्र/छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न ब्रान्चों/ कोर्सो में विशिष्ट अंकों के साथ उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को विभिन्न पदक, प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper