उत्तर प्रदेश

एसआरएमएस में चल रही ए के टी विश्वविद्यालय की जोनल खेल प्रतियोगिता का समापन

बरेली ,09 नवम्बर। श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कल डा. अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय की जोनल खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें सबसे ज्यादा पदक जीतने के चलते एमआईटी मुरादाबाद ओवरआल चैंपियन बना।

एसआरएमएस ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन एकेडेमिक्स डा. प्रभाकर गुप्ता, एसआरएमएस सीईटीआर के प्रिंसिपल डा.एलएस मौर्य, डॉ. अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय के आब्जर्वर रंजीत सिंह, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर डा.अनुज कुमार, फार्मेसी विभाग की डायरेक्टर डा.आरती गुप्ता, जोनल फेस्टिवल के कोआर्डिनेटर डा.सोवन मोहंती ने विजेताओं को सर्टिफिकेट और ट्राफियां प्रदान कीं। इस मौके पर चीफ प्रोक्टर डा.जितेंद्र सिंह यादव, डायरो क्लब की अध्यक्ष श्रुति सक्सेना, डायरो सेक्रेटरी सुधांशु वर्मा, टीमों के कोच मौजूद रहे। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन ऋषभ वर्मा और रिया अग्रवाल ने किया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------