एसआरएमएस रिद्धिमा में केपी सक्सेना लिखित हास्य नाटक का मंचन।”गज फुट इंच “के हास्य में लोटपोट हुए दर्शक

बरेली: एसआरएमएस रिद्धिवमा में कल को पद्मश्री के.पी. सक्सेना लिखित हास्य नाटक “गज फुट इंच” का मंचन हुआ। व्यवस्था पर चोट करते इस नाटक के हास्य में दर्शक कई बार लोटपोट हुए तो कई बार उनकी आंखें भर आईं। “रिद्धिमा प्रोडक्शन” द्वारा प्रस्तुत और शैलेन्द्र शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक “गज फुट इंच” दो दोस्तों पोखरमल और सांईदास के इर्द-गिर्द घूमता है। कपड़ा व्यापारी दोनों अपने बच्चों की शादी कर दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलना चाहते हैं। पोखरमल का लड़का टिल्लू कम पढ़ा लिखा है। लेकिन हिसाब किताब के मामले में उसका कोई जवाब नहीं।

सांईदास, पोखरमल से अपनी लड़की जुगनी का रिश्ता टिल्लू से पक्का करना चाहता है। लेकिन वो चाहता है कि लड़का, लड़की दोनों एक बार मिल लें। पिता की रजामंदी से दोनों को मिलने के लिए पार्क में भेजा जाता है। जहां सीधे सादे टिल्लू को जुगनी की सहेली गुल्लो बहुत छेड़ती है। इस पर जुगनी गुल्लो को वहां से भगा देती है। टिल्लू और जुगनी के बीच बातचीत होती है। जिससे टिल्लू के मन मे जुगनी के लिए प्यार उमड़ आता है और वह उसे फिर मिलने के लिए बुलाता है। अगली बार जुगनी भी टिल्लू के लिए गिफ्ट लाती है, पर टिल्लू उसमें भी लाभ कमा लेता है।

इससे जुगनी नाराज हो जाती है, तब टिल्लू उसे अपनी सच्चाई से अवगत कराता है। फिर जुगनी उसे मनाती है और नाटक का अंत हो जाता है। नाटक में कई जगह टिल्लू के संवाद दर्शकों को हंसाने के साथ रुलाते हैं। नाटक में पोखरमल की भूमिका विनायक श्रीवास्तव ने और सांईदास की भूमिका शिवम यादव ने निभाई। टिल्लू के किरदार में मोहसिन, जुगनी के किरदार में रिया सक्सेना और गुल्लो के किरदार में संजीवनी ने बेहतर अभिनय किया। मंच पर लाइट संचालन रविन्द्र ने और संगीत संचालन जसवंत ने किया। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक चेयरमैन देव मूर्ति जी, सचिव आदित्य मूर्ति जी, डा. निर्मल यादव, डा.रीटा शर्मा, डा.एसबी गुप्ता, डा. प्रभाकर गुप्ता, डा. अनुज कुमार सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

बरेली से ए सी सक्सेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper