Tuesday, October 15, 2024
Latest:
उत्तर प्रदेश

एसआरएमएस रिद्धिमा में “फाइव एलिमेंट्स थिएटर” ने किया हास्य नाटक “मालामाल” का शानदार मंचन

बरेली,29 अप्रैल। एसआरएमएस रिद्धिमा बरेली के सभागार में कल नई दिल्ली के “फाइव एलिमेंट्स थिएटर” की ओर से नाटक “मालामाल” का शानदार मंचन किया गया। जॉर्ज एबॉट लिखित “थ्री मेन आन ए हार्स” पर आधारित इस नाटक का निर्देशन राखी चौहान मेहता और मानव मेहरा ने किया। नाटक का मुख्य पात्र एक कोमल हृदय कवि एवं लेखक रवि सक्सेना है, जो अपने बॉस एलजी रुस्तम से डांट खाने के बाद और परिवार से परेशान होकर होटल रेसकोर्स चला जाता है। यहां उसकी मुलाकात मोंटी, बल्लू और सन्नी से होती। तीनों घोड़ों पर दांव लगाते हैं लेकिन जीत कभी नहीं पाते। रवि इन तीनों को रेस में जीतने वाले का नंबर बताते हैं। जिस पर दांव लगाकर पहली बार मोंटी, बल्लू और सन्नी जीतते हैं। विजेता घोड़ों को चुनने की अलौकिक क्षमता होने की वजह से तीनों रवि को लकी मानते हैं और वे होटल के वेटर जॉनी की सहायता से उसे घर नहीं जाने देते। उधर रवि की पत्नी रंजना और साला चमन चड्ढा उसके घर न लौटने से चिंतित हैं। बॉस रुस्तम भी रवि से कविताएं ना सुन पाने से परेशान हैं। जबकि दूसरी तरफ रवि के बताए घोड़ों पर दांव लगाने से मोंटी, बल्लू और सन्नी मालामाल होते जाते हैं। मोंटी रवि को जीते हुए रुपयों में हिस्सेदारी देता और आने वाली रेस पर दांव लगाने के लिए मजबूर करता है। रवि दांव लगाने के लिए मान जाता है। और उसका बताया घोड़ा जैकपॉट भी जीतता है। लेकिन जीतने के बाद खुश होने की बजाए रवि उदास हो जाता। जब रंजना, चमन और रुस्तम उस दूंढते हुए होटल रेस कोर्स पहुँच जाते हैं। रवि को एहसास होता कि उसकी खुशी दौलत में नहीं, बल्कि परिवार के साथ रहने में है। नाटक में रवि को होटल में रोके रखने की जद्दोजहद, रंजना और चमन की नोकझोक और रुस्तम के परेशान होने जैसे हास्य व्यंग से भरपूर अनेक घटना क्रम दर्शकों को गुदगुदाने के साथ ठहाके लगाने पर मजबूर करते हैं। नाटक में रियांशी व्यास (रंजना), मानव मेहरा (रवि), विशाल दीप वर्मा (मोंटी), मयंक गुलाटी (सनी), साकेत उपाध्याय (बल्लू), नीरज सिंह (जॉनी), विवेक कुमार (रुस्तम), हरीश सैनी (चड्डा) ने अपनी भूमिकाओं में बेहतरीन अभिनय किया। नाटक में संगीत मानसी मेहता ने दिया जबकि प्रकाश संयोजन यश चौबे का रहा। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति जी, सुरेश सुंदरानी, सुभाष मेहरा, डा.एमएस बुटोला सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper