ऐसे जानें आपका पैन कार्ड आधार से है लिंक या नहीं, वरना हो सकती है ये दिक्कत
नई दिल्ली. कई ऐसे दस्तावेज हैं जिनका पास में होना बेहद जरूरी होता है और अगर ये दस्तावेज न हों तो कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है। जैसे- पैन कार्ड और आधार कार्ड। अगर कहा जाए कि ये दोनों दस्तावेज आज की जरूरत बन चुके हैं, तो शायद इसमें कुछ गलत न हो। वहीं, इन दोनों दस्तावेजों को आपस में लिंक कराने के लिए काफी समय से कहा जा रहा है और अब इसकी तारीख 31 मार्च 2023 है। ऐसे में अगर आप इसे इस तारीख तक लिंक नहीं करवाते हैं, तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। ऐसे में अगर आपने अब तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है, तो तुरंत करवा लें। वहीं, अगर आपको ये याद नहीं कि आप ये काम कर चुके हैं या नहीं, तो आप परेशान न हों और आप घर बैठे ही ये जान सकते हैं कि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो गया है या नहीं। तो चलिए इसका तरीका जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना जरूरी है, वरना ये वित्तीय वर्ष से निष्क्रिय हो जाएगा
ऐसे में अगर आप इसे करवा चुके हैं, तो ठीक और अगर आपको ये जानना है कि आपने पहले कभी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया है या नहीं, तो आप ये जान सकते हैं
आप जैसे ही वेबसाइट पर जाएंगे, तो आपको यहां पर कई विकल्प मिलेंगे
आपको इन सब में से ‘Link Aadhaar Status’ वाले विकल्प को ढूंढना है
फिर आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है
पैन कार्ड हुआ है आधार कार्ड से लिंक, कैसे पता करें?4 of 5
पैन कार्ड हुआ है आधार कार्ड से लिंक, कैसे पता करें? – फोटो : Istock
जैसे ही आप ‘View Link Aadhaar Status’ वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे, तो आपको अपनै पैन कार्ड और आधार कार्ड के लिंक होने के बारे में पता चल जाएगा कि ये लिंक हुए हैं या नहीं
इसके लिए आपको स्क्रीन पर मैसेज के जरिए जानकारी मिलती है।