इस बैंक ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, होम लोन पर घटा दी ब्याज दर, इस तारीख तक मिलेगा फायदा

नई दिल्ली. नए घर या नए फ्लैट के लिए लोग इन दिनों होम लोन की तरफ काफी स्विच हो रहे हैं. वहीं होम लोन पर ब्याज दर भी चुकानी होती है. अलग-अलग बैंक होम लोन पर अलग-अलग ब्याज दर उपलब्ध करवाते हैं. इस बीच एक बैंक ने बड़ा फैसला किया है और होम लोन पर अपनी ब्याज दरों को कम कर दिया है. इस कदम से ग्राहकों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है. वहीं यह कदम बैंक ऑफ बड़ौदा ने उठाया है.

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने हाउसिंग लोन पर ब्याज की दर में रविवार को कमी कर दी. इसके साथ ही अब इस बैंक के ग्राहक कम ब्याज दर पर होम लोन ले सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन पर 0.40 प्रतिशत की कटौती करते हुए 8.5 प्रतिशत कर दिया. इसके अलावा बैंक होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस में पूरी छूट दे रहा है.

इसके साथ ही बैंक ने एमएसएमई लोन पर ब्याज की दरों को भी घटा दिया. बैंक एमएसएमई लोन पर 8.4 प्रतिशत की दर से ब्याज लेना शुरू करेगा. इससे एमएसएमई लोन लेने वाले लोगों को भी काफी फायदा मिलने की उम्मीद की जा रही है. एमएसएमई लोन में प्रोसेसिंग फीस पर 50 प्रतिशत की छूट दे रहा है. हालांकि बैंक की ओर से किए गए ब्याज दर में ये बदलाव एक निश्चित तारीख तक ही प्रभावी रहने वाले हैं.

बीओबी ने बताया कि ब्याज दरों में किए गए दोनों बदलाव पांच मार्च 2023 से लागू हो जाएंगे. हालांकि ये बदलाव 31 मार्च 2023 तक ही प्रभावी रहेंगे. ऐसे में जिन्हें इस ब्याज दरों के तहत लोन लेना है, उन्हें इस समय सीमा के भीतर ही लोन के लिए आवेदन करना होगा. बैंक ने दावा किया कि यह उद्योग में सबसे कम और सबसे प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper