किसानों के लिए खुशखबरी, आज मिलेगी 13वीं किस्त, बैंक खाते में आएंगे 2 हजार रुपये
नई दिल्ली. हमारे देश में चलने वाली कई तरह की योजनाओं के जरिए गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचाया जाता है। ठीक ऐसे ही किसानों के लिए भी राज्य सरकारें और केंद्र सरकार अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाते हैं। जैसे- केंद्र सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए हर चार महीने में पात्र किसानों के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये तीन किस्तों में भेजती है। ऐसे में किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इसी कड़ी में इस बार 13वीं किस्त जारी होने वाली है, जो कि आज यानी 27 फरवरी 2023 को जारी होगी। ऐसे में किसानों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं
पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को 13वीं किस्त का इंतजार था, जो आज खत्म होने जा रहा है। आज किसानों के बैंक खाते में 2 हजार रुपये की 13वीं किस्त भेजी जाएगी। पिछली बार की तरह इस बार भी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस्त के पैसे जारी करेंगे। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जानकारी दी कि आज खुद पीएम नरेंद्र मोदी 13वीं किस्त जारी करेंगे। इसको लेकर उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “प्रधानमंत्री श्री @narendramodiजी, #PMKisanSammanNidhi योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों के खाते में 13वीं किश्त हस्तांतरित करेंगे और किसान भाइयों एवं बहनों से संवाद करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक से किसानों के साथ संवाद भी करेंगे और साथ ही किस्त जारी करेंगे। ट्वीट में मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री 27 फरवरी 2023 को दोपहर 3:00 बजे कर्नाटक में स्थित बेलगावी से किस्त किसानों के बैंक खाते में भेजेंगे। 13वीं किस्त का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने ट्वीट में ये भी जानकारी दी कि इस बार 8 करोड़ किसानों को 13वीं किस्त का लाभ मिलने जा रहा है।