Wednesday, January 15, 2025
उत्तर प्रदेश

कुलपति प्रोफेसर के.पी.सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के संघटक राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों व आचार्यों की बैठक सम्पन्न


बरेली , 02 सितम्बर। रूहेलखंड विश्वविद्यालय के पांचाल संग्रहालय में विश्वविद्यालय के संघटक राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों व आचार्यों की बैठक कल कुलपति प्रो० के.पी. सिंह जी की अध्यक्षता एवं कुलसचिव श्री अजय कृष्ण यादव, परीक्षा नियंत्रक श्री संजीव कुमार, डीन एकेडेमिक प्रो० एस. के. पाण्डेय तथा संयोजक डॉ० एस.डी. सिंह की उपस्थिति में आहूत की गयी।

कुलपति जी ने अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित समस्त संघटक राजकीय महाविद्यालयों के उपस्थित प्राचार्यों एवं आचायों को आगामी शैक्षिक सत्र 2023-24 में कार्य शैली एवं महाविद्यालय के विकास के लिए मार्गदर्शन दिया।
कुलपति महोदय ने कहा कि

महाविद्यालय विश्वविद्यालय के अभिन्न अंग है एवं संघटक राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से शैक्षिक उन्नति के लिए आवाहन किया, उन्होंने महाविद्यालय में छात्रों के प्रवेश की संख्या को बढ़ाने व वित्त की दृष्टि से स्वावलम्भी होने के प्रेरित किया।

मा० कुलपति महोदय ने महाविद्यालय में प्रशासनिक वातावरण का निर्माण एवं अनुशासन के अनुपालन को सुनिश्चित करने को कहा एवं समस्त शिक्षकों अपनी रूचि के अनुसार विश्वविद्यालय में स्थापित विभिन्न डायरेक्टरेट एवं सैल्स से जुड़कर कार्य करने का सुझाव दिया।

बैठक में विश्वविद्यालय की संघटक राजकीय महाविद्यालयों के लिए भविष्य की योजना एवं दैनिक कार्यों के अन्तर्गत आने वाली समस्याओं के निराकरण पर चर्चा हुयी।

बैठक में विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न संकायाध्यक्ष प्रो० पी. बी. सिंह, प्रो० संजय गर्ग, प्रो० अमित सिंह एवं विभागाध्यक्षों प्रो० विनय ऋषिवाल, प्रो० आलोक श्रीवास्तव, डॉ अनिता त्यागी ,चीफ प्रॉक्टर ऐ के सिंह, तथा उपकुलसचिव आनंद मौर्या, सहायक कुलसचिव सुनीता यादव, सहायक लेखाधिकारी डॉ० हरीश भट्ट,आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सह संयोजक डॉ० सौरभ मिश्र द्वारा किया गया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------