प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रचार-प्रसार एवं जनपद में योजनार्न्तगत अधिक से अधिक आवेदन भरवाये जाने हेतु बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 02 सितंबर। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा लागू की गयी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रचार-प्रसार एवं जनपद में योजनार्न्तगत अधिकाधिक आवेदन भरवाये जाने हेतु बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि पराम्परिक कारीगरों और शिल्पकारों की अजीविका की सम्भावनाओं को बढावा देने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अर्न्तगत हुनरमंदों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसमें 18 प्रकार की ट्रेड से सम्बन्धित परम्परागत कारीगारों जैस- सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, चटाई झाडू डलिया बनाने बाले, कारपेन्टर, नाब बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौडा और टूलकिट बनाने वाले, गुडिया और खिलौने बनाने बाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वालों के कौशल वृद्धि हेतु उन्हें 5 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण तथा प्रशिक्षणोपरान्त सम्बन्धित ट्रेड की टूलकिट खरीदने हेतु रुपये 15000.00 का ई-बाउचर प्रदान किया जायेगा एवं उक्त योजनान्तर्गत व्यासायिक प्रयोजन हेतु रुपये 100000.00 का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज दर पर प्रदान किया जायेगा।
सहायक आयुक्त उद्योग श्रीमती कामिनी यादव ने बताया कि योजनान्तर्गत लाभार्थियों की पात्रता उर्पयुक्त परम्परागत 18 ट्रेड से सम्बन्धित होनी चाहिए। आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए एवं आवेदक किसी बैंक एवं वित्तीय संस्था का चूककर्ता नहीं होना चाहिए। पंजीकरण करने के लिए वेबसाईट http://pmvishwakarma.gov.in पर आवेदन कर सकते है। योजना का ऑनलाईन आवेदन दिनांक 25.08.2023 से प्रारम्भ हो गया है। पात्रों का चयन जनपद स्तरिय क्रियान्वयन समिति द्वारा किया जायेगा।
बैठक में परियोजना निदेशक, डीआरडीए, समस्त विकास खण्ड अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी एवं जनपद के अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper