उत्तर प्रदेश

गायत्री महायज्ञ की निकाली गई  कलश यात्रा 19 से 24 तक होगा सन्त समागम और गायत्री महायज्ञ

सीतापुर। स्थानीय तिवारी चैराहा सीतापुर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गायत्री महायज्ञ व सन्त समागम का आयोजन दिनाँक 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2023 तक किया जा रहा है जिसकी कलश यात्रा आज नारायण शक्ति पीठ स्थल से बड़े धूमधाम से निकली।
बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं, पुरषों ने शीतला देवी मंदिर,काली मंदिर,श्यामनाथ मन्दिर सहित पाँच मंदिरों में पूजन अर्चन किया तथा श्यामनाथ मन्दिर के पवित्र तीर्थ में घट भरकर वापस यज्ञ स्थल पर पहुँचे।यज्ञाचार्य श्री ब्रजेंद्राचार्य जी,शिव कुमार शास्त्री सहित आचार्य मंडल ने विधिविधान से वेदी पूजन करवाकर मुख्य यजमान जीवेश रत्न तिवारी सहित यजमानों को यज्ञशाला में प्रवेश कराया। उक्त कार्यक्रम के अंर्तगत प्रति दिवस प्रातः 7 से यज्ञ तथा दोपहर में व रात्रि में  हरदोई से पधारे कमल भाई जी महाराज एवं लखीमपुर से पधारे आचार्य संकर्षण त्रिवेदी जी के मुखारविन्द द्वारा प्रवचन होंगे। 24 अक्टूबर को विशम्भर कालेज प्रांगण में विशाल कन्या पूजन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उक्त अवसर पर नैमिष रत्न तिवारी, विशम्भर तिवारी, पंकज पांडेय, कृष्ण बिहारी अवस्थी,डॉ. वेद प्रकाश त्रिपाठी, शिव गोपाल बाजपेयी, आकाश राय, संदीप कुमार, मनीष, पुतान तिवारी, रोहित सिंह, अरुण आदि उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper