उत्तर प्रदेश

चोपन बाल विकास परियोजना के कार्यक्रम में “जन जन की है यहीं पुकार कुपोषण मुक्त हो चोपन हमार” का लगा नारा

सोनभद्र। 15 सितम्बर को चोपन ब्लॉक में नवागत बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री हरिमोहन द्वारा पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता हेतु आंगनवाड़ी बहनों की क्षमता वर्धन के लिए बैठक किया,जिसके बाद
पोषण रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी हरिमोहन, पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार पाण्डेय,यूनिसेफ से रोहित द्वारा सभी आंगनबाड़ी बहनों को पोषण माह के अंतर्गत पूरे माह सभी लाभार्थी, गर्भवती, किशोरी, धात्री एवं 6 वर्ष तक के सभी बच्चों के घर जाकर कुपोषण दूर करने हेतु सही खान-पान, देखभाल और टीकाकरण के लिए जागरूक करने एवं ग्राम सभा स्तर पर स्वास्थ्य विभाग एवं ग्राम प्रधान के सहयोग से व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाने के लिए आयोजन करने हेतु प्रोत्साहित किया। उक्त कार्यक्रम में यूपीटीएसयू से सुजीत,ब्लॉक कोर्डिनेटर हरिओम,मुख्य सेविका विनीता देवी,शिला देवी समेत अधिकांश आंगनवाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित थीं।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper