जनपद बरेली में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किया गया कैम्प का आयोजन
बरेली , 23 नवम्बर। श्री रविन्द्र कुमार जिलाधिकारी बरेली के आदेशानुसार व श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के निर्देश के क्रम में महिला कल्याण विभाग की ओर से सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी व रिंकी सैनी जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र के द्वारा ( ग्राम बेनीपुर चौधरी विकास खंड क्यारा बरेली ) में ( विकसित भारत संकल्प यात्रा ) के तहत कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें जनमानस को विभागीय समस्त योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य),पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन(विधवा पेंशन) आदि के बारे में अवगत कराया गया
साथ ही मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत बाल श्रम एवं बाल विवाह के खिलाफ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें बालिकाओं को बाल श्रम व बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया साथ ही बताया कि बाल श्रम व बाल विवाह की सूचना देने हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 व 112 पुलिस हेल्पलाइन का उपयोग करें इसके अतिरिक्त बालिकाओं को उनके अधिकारों जीवन जीने का अधिकार, भोजन पोषण का अधिकार, अच्छे स्वास्थ्य का अधिकार, विकास का अधिकार, शिक्षा का अधिकार,पहचान का अधिकार, नाम का अधिकार, राष्ट्रीयता का अधिकार, परिवार का अधिकार, मनोरंजन का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार व कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तार से बताया गया
कार्यक्रम में स्वैच्छिक संगठन मानव सेवा संस्थान से अध्यक्ष श्रीमती बिंदु सक्सेना, महामंत्री श्री नरेंद्र पाल, उपाध्यक्ष श्री राकेश मौर्य, व श्री राम किशोर एवं मंदिर के पूजारी श्री देवनाथ जी व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट