उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे  विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

बरेली, 23 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त प्रकार की पेंशन के बारे में विस्तार से जानकारी ली और निर्देश दिये कि वृद्धावस्था पेंशन के खण्ड विकास अधिकारी स्तर पर लम्बित नवीन 247 आवेदनों पर आगामी बैठक से पूर्व कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
  जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान पाया कि बहेड़ी व रामनगर विकास खण्ड की प्रगति खराब है। खण्ड विकास अधिकारी बहेड़ी द्वारा बताया गया कि सीमावर्ती ब्लाक होने के कारण योजना के लाभार्थी मजदूरी आदि करने किच्छा/रूद्रपुर आदि चले जाते हैं, जिससे निर्माण कार्य प्रभावित होता है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ऐसे समस्त लाभार्थियों को बुलाकर बताया जाये कि यदि वह तय समय में आवास नहीं बनवाते हैं तो उनका पैसा सरकार को वापस कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि प्रधान/सचिव की पैसा मांगने की शिकायत आती है तो उनकी अधिकार सीज कर दिये जायेगें।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आवास योजना, एनआरएलएम, न्याय पंचायत स्तर पर गौशालाओं को निर्माण, सरकारी कब्जा मुक्त कराई जमीन पर खाई खुदवाने, तालाब खुदवाने, पंचायत भवनों के निर्माण/उनमें इंटरनेट कनेक्शन लगवाने, अमृत सरोवर, शौचालयों की जियो टैगिंग करवाने आदि की विस्तार से समीक्षा करी।
जिलाधिकारी ने ऐसे विद्यालय जिनमें बूथ बनाये गये हैं उनमें दिव्यांग वोटरों की दृष्टि से रैम्प तथा जिस-जिस बूथ पर दिव्यांग वोटर हैं वहां व्हीलचेयर की व्यवस्था किये जाने हेतु मैपिंग करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की दीदियों को लखपति की श्रेणी में लाने हेतु शासन द्वारा निर्देश दिये गये हैं। बरेली में 11 दीदीयां ऐसी हैं जो अपने व्यवसाय से वर्ष में लाख तक कमा रही हैं। जिलाधिकारी ने डीसी एनआरएलएम को निर्देश दिये कि ऐसे स्वयं सहायता समूहों की सूची बनायी जाये, जिनकी आय 50 हजार से 75 हजार तक है और वह सूची विकास खण्ड, ग्राम पंचायत, समूह के नाम व व्यवसाय सहित ऐसे विभागों को भेजें जो अपनी योजनाओं से इन समूहों को आच्छादित करते हुये उनकी आय में वृद्धि कर सकें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, डीसी एनआरएलएम, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper