जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पी0एम0 स्वनिधि योजना की प्रगति की बैठक सम्पन्न


बरेली, 15 अक्टूबर। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट सभागार में पी0एम0 स्वनिधि योजना की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि पी0एम0 स्वनिधि के अन्तर्गत बरेली जनपद हेतु द्वितीय ट्रेंच में ऋण वितरण के लक्ष्य 8223 के सापेक्ष 2413 मात्र की प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु द्वितीय ट्रेंच के लक्ष्यों की समय से पूर्ति, स्ट्रीटवेन्डर्स को डिजीटल लेन-देन का प्रशिक्षण, यू0पी0आई0डी0, क्यू आर कोड जारी कराते हुये पेनी ड्रॉप ट्रान्जेक्शन कराकर एक्टिव करने की कार्यवाही हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने अपर नगर आयुक्त एवं परियोजना अधिकारी एवं नगर पालिका/नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि बैंक द्वारा प्राप्त कराये गये समस्त क्यूआर कोड़ का वितरण करवाते हुये सभी स्ट्रीट वेन्डर्स को अपने-अपने प्रतिष्ठान पर लगवाये जाने हेतु कार्यवाही करवाया जाना सुनिश्चित करें, यदि किसी लाभार्थी का क्यूआरकोड एक्टिव नहीं है या किन्हीं कारणों से उसका उपयोग नहीं कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में ऋण प्राप्त शाखा से सम्पर्क कर तत्काल नया क्यूआरकोड प्राप्त कर अथवा पूर्व से आवंटित क्यूआरकोड को एक्टिव करावाया जाए।

उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारी निर्देश दिए कि अपने निकाय में कर्मचारी को नामित कर वेण्डर को बैंक तक पहुँचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश कि जिन लाभार्थियों द्वारा क्यूआरकोड के माध्यम से अधिक से अधिक लेनदेन किया जा रहा है, उनको पुरस्कृत किया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) श्रीमती ऋतु पुनिया, अपर नगर आयुक्त, प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक, परियोजना अधिकारी (डूडा) व समस्त जिला बैंकों के समन्वयक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

बरेली से ए सी सक्सेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper