उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने निर्माणधीन यूनानी मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण

 

बरेली, 18 जनवरी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कल हजियापुर में निर्माणधीन यूनानी मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि यूनानी मेडिकल कालेज के निर्माण में घटिया किस्म की ईंट व सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण सामग्री को शीघ्र बदलवाकर अच्छी क्वालिटी की सामग्री का उपयोग करने के निर्देश सम्बन्धित को दिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज का निर्माण मानक अनुसार कराया जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए।

जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि यूनानी मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य 82 प्रतिशत पूर्ण हो गया है और मार्च 2024 तक 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो जाएगा। अभी फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper