उत्तर प्रदेश

जिला स्तरीय जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन


सीतापुर। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि उ.प्र. शासन एवं खेल निदेशालय, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के अवसर पर जिला खेल कार्यालय द्वारा दिनांक 19 अक्टूबर 2023 से 21 अक्टूबर तक जिला स्तरीय जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन दिनांक 20 अक्टूबर को हाकी बालक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। आज के प्रतियोगिता के विशिष्ठ अतिथि सुनील कुमार भारती, क्रीड़ा अधिकारी लखीमपुर खीरी रहें।
इस मौके जिला खेल कार्यालय के प्रशिक्षक मंयक आंनद, विवेक सिंह, सुरेन्द्र एवं बेसिक शिक्षा विभाग के रवि प्रकाश, उदय प्रकाश व वरिष्ठ खिलाड़ी मो. वसीम, सुश्री सांम्भवी, सुश्री अंजली सुश्री प्रियांजली व धर्मवीर ब्रिजेश, खेल कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
उन्होंने बताया कि हाकी प्रतियोगिता का परिणाम में पहला मैच लखनऊ पब्लिक स्कूल बनाम गौरी बाल विद्या मन्दिर के मध्य खेला गया जिसमें गौरी बाल विद्या मन्दिर ने 2-1 से विजय प्राप्त किया तथा दूसरा मैच केन्द्रीय विद्यालय प्रथम पाली बनाम जामिन मदरसा के मध्य खेला गया जिसमें केन्द्रीय विद्यालय प्रथम पाली ने 5-0 से विजय प्राप्त किया। सेमीफाइनल मैच में पहला सेमीफाइनल मैच गौरी विद्या मन्दिर बनाम केन्द्रीय विद्यालय प्रथम पाली के मध्य खेला गया जिसमें केन्द्रीय विद्यालय प्रथम पाली ने 2-0 से विजय प्राप्त किया तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच आर0एम0पी0 इण्टर कालेज बनाम र्स्पोट्स स्टेडियम के मध्य खेला गया, जिसमें आरएमपी इण्टर कालेज ने 2-0 से विजय प्राप्त किया। फाइनल मैच में फाइनल मैच केन्द्रीय विद्यालय प्रथम पाली बनाम आरएमपी इण्टर कालेज के मध्य खेला गया जिसमें केन्द्रीय विद्यालय प्रथम पाली ने 2-0 से विजय प्राप्त किया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper