उत्तर प्रदेशराज्य

त्रिदिवसीय नाट्य समारोह “भरत नाट्य पर्व” का आयोजन

लखनऊ: लखनऊ की निसर्ग नाट्य संस्था द्वारा आगामी 23 मई से 25 मई 2024 तक त्रिदिवसीय नाट्य समारोह “भरत नाट्य पर्व” का आयोजन किया जा रहा है। जो भारतेन्दु नाट्य अकादमी के संस्थापक निदेशक प्रख्यात नाट्य शिक्षाविद पद्मश्री राज बिसारिया जी को समर्पित है।

नाट्य पर्व के पहले दिन 23 मई को ललित सिंह पोखरिया के द्वारा लिखित-निर्देशित नाटक “काला पानी” का मंचन किया जा रहा है। ज काला पानी” की सज़ा पाये गुमनाम क्रान्तिकारियों के बलिदान पर आधारित है। 24 मई को ललित सिंह पोखरिया के द्वारा ही लिखित-निर्देशित नाटक “महाप्रश्न” का मंचन होगा जो सनातन संस्कृति के साथ हो रहे बाहरी-भीतरी अनाचार पर प्रश्न खड़ा करता है।

नाट्य पर्व के अन्तिम दिन 25 मई को काव्य नाटक “चिनार वृक्ष और हम” प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें धन सिंह मेहता अनजान के काव्य कृति में “चिनार बोल रहा हूँ” के साथ-साथ ललित सिंह पोखरिया की काव्य कृति “संलाप” की कविताओं का नाट्य प्रस्तुतीकरण होगा। इसके निर्देशक भी ललित सिंह पोखरिया हैं। इस प्रस्तुति में कश्मीर की त्रासदी और हमारे समाज की अमानवीय प्रवृत्तियों का मार्मिक रेखांकन किया गया है।

श्री मुकेश बहादुर सिंह, (अध्यक्ष यूपी कमेटी इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ़ कॉमर्स) भरत नाट्य पर्व के मुख्य संयोजक हैं। आज अभिन्न मित्र ब्रजेश पाठक जी उप मुख्यमंत्री जी ने शुभारम्भ किया । इस अवसर पर पद्मश्री राज बिसरिया जी की धर्मपत्नी श्रीमती किरण बिसरिया जी का उप मुख्य मंत्री जी से सम्मान किया

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper