Top Newsदेशराज्य

दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेशी करेंसी की सबसे बड़ी जब्ती, कस्टम विभाग ने बरामद किए 10 करोड़ रुपए

नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों का अब तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ मिली है। अधिकारियों ने गुरुवार को 10 करोड़ रुपये की विदेशी करेंसी पकड़ी है। यह करेंसी दिल्ली एयरपोर्ट पर ताजिकिस्तान के तीन नागरिकों से जब्त की गई है। आधिकारिक आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। कस्टम अधिकारियों ने उन्हें उस समय रोका जब वे इस्तांबुल के लिए फ्लाइट पकड़ने वाले थे। इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने उनकी जांच की और फिर अब तक की सबसे बड़ी कामयबी हासिल हुई।

कस्टम अधिकारियों ने जो बयान जारी किया है, उसके मुताबिक ताजिकिस्तान के तीन नागरिक इस्तांबुल जाने वाले थे। कस्टम ने उनके सामान और उनकी व्यक्तिगत तलाशी ली। इस तलाशी में उनके पास 7.20 लाख डॉलर और 4,66,200 यूरो की विदेशी करेंसी मिली जिसकी वैल्यू 10,06,78,410 रुपये है। उनके पास से मिले विदेशी करेंसी को कस्टम ने जब्त कर लिया है। इसके अलावा आगे की कार्रवाई के लिए जांच जारी है।

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर एयरपोर्ट कस्टम के अधिकारियों ने 10 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी करेंसी जब्त की है। कस्टम अधिकारियों का इस सफलता पर कहना है कि यह देश में किसी भी एयरपोर्ट के जरिए अवैध तरीके से ले जाए जाने वाली विदेशी करेंसी की अब तक की सबसे बड़ी खेप है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper