विदेश

दूसरी पत्नी रखने का शक… डिटेक्टिव बन पत्नी ने किया पति का पीछा, जो देखा उससे घूम गया सिर

इस महिला को अपने पति पर शक था और मामले की तह तक जाने के लिए वो डिटेक्टिव बन गई. मगर इस दौरान जो कुछ उसे पता चला, उससे भी कोई फायदा नहीं हुआ. उलटा महिला बुरी तरह कन्फ्यूज हो गई. हांगकांग की रहने वाली इस महिला का कहना है कि उसका पति अकसर चीन की यात्रा करता है. उसने सोशल मीडिया पर इस बारे में बताते हुए कहा कि वो बीते महीने पति का पीछा करते-करते चीन तक पहुंच गई थी, ताकि पति का सीक्रेट पता चल सके.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने बताया कि पति अकसर चीन जाता रहता है और वहीं रात गुजारता है. ऐसे में उसे शक है कि वो यहां किसी और महिला के साथ रहता है. उसे पति पर काफी समय से शक था, लेकिन बच्चे की देखभाल करने के चलते सच्चाई पता करने का समय नहीं मिल रहा था. हालांकि एक दिन उसकी सास ने कहा कि वो बच्चे की देखभाल कर लेगी. जिससे इस महिला को अपना डिटेक्टिव वाला काम करने का मौका मिल गया. आखिर में उसने अपने पति को किसी दूसरी महिला के बजाय एक टूर गाइड से मुलाकात करते हुए देखा.

थोड़ी और जांच करने के बाद उसे पता चला कि पति वीकेंड पर यहां फ्लैट देखने आता है. वो एक अपार्टमेंट खरीदना चाहता है. महिला ने बताया कि उसका पति उससे अतीत में फ्लैट खरीदने की बात कह चुका है लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया था. ऐसे में उसे पति पर शक है कि वो मना करने के बावजूद भी यहां कभी कभार आकर क्यों रह रहा है. क्यों फ्लैट देख रहा है.

महिला ने सोशल मीडिया पर चिंता जताते हुए लिखा, ‘क्या ये सच है कि उनकी दूसरी पत्नी है और उन्हें उसे रखने के लिए फ्लैट खरीदने की जरूरत है? मैं उनसे पूछना चाहती हूं, लेकिन अगर मैं ऐसा करती हूं, तो उन्हें पता चल जाएगा कि मैंने उनका पीछा किया है.’

ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया. इस पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा हो सकता है कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें रहने के लिए चीन में फ्लैट खरीदने की जरूरत हो.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘ये एक बड़ी बात है. तुम्हें अपने पति से बात करने और सच का पता लगाने की जरूरत है. अगर वो तुम्हें धोखा दे रहा है, तो उसे छोड़ देना चाहिए.’

हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि इस महिला का चिंता करना उचित है. एक ऑनलाइन यूजर ने कहा, ‘एक शादीशुदा पुरुष का चीन जाकर रात बिताना अजीब है, कारण चाहे कोई भी हो.’ एक और यूजर ने कहा, ‘वो गोल्डन हाउस में अपनी प्रमिका को छिपाने की कोशिश कर रहा है.’

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------