पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा जनपद सोनभद्र के सर्किल नगर की अपराध समीक्षा करते हुए दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश
सोनभद्र: दिनांक 16-11-2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर‘‘ आर0पी0सिंह ‘‘द्वारा जनपद सोनभद्र के सर्किल नगर अंतर्गत चोपन, महिला थाना एवं राबर्ट्सगंज थानों की अपराध समीक्षा की गई तो पाया गया कि सर्किल अंतर्गत लंबित विवेचनाओ एवं अभियान के तहत की गयी कार्यवाही संतोषजनक नही हैंl तथा थाना रॉबर्ट्सगंज में काफी विवचनायें अनावश्यक रुप से लम्बित हैl जिससे ऐसा प्रतित होता है कि न ही प्र0निरीक्षक न ही क्षेत्राधिकारी द्वारा सम्यक अर्दली रुम किया जा रहा है। लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु क्षेत्राधिकारी/प्र0नि0 को 10 दिवस का समय प्रदान किया जाता है यदि विवचनायें अनावश्यक लम्बित पायी जाती है एवं अभियान के शेष बचे दिनों मे यदि कार्यवाही संतोषजनक नही की जाती है तो सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/प्र0निरीक्षक के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
महिला सम्बन्धित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करें तथा माफियाओं तथा थाने व जनपद के टॉप -10 अपराधियों के विरुद्ध गुंडा ,गैंगस्टर ,14(1)के अंतर्गत जब्तीकरण कराते हुए ऐसे अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण कराते हुए त्वरित कार्रवाई व कठोरतम कार्यवाही करे तथा खनन अधिनियम ,शराब तस्करी ,गोवंश के वध एंव गोवंश के अवैध परिवहन (तस्करी) की घटनाओं की रोकथाम,बरामदगी तथा सम्मिलित अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक/निरोधात्मक कार्यवाही करें तथा पुरस्कार घोषित/वांछित/ईनामिया अपराधी एवं अन्य अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु शेष है उनकी टीम गठित करके गिरफ्तारी कराये।
सोनभद्र से रविंद्र केसरी की रिपोर्ट