प्रतापगढ़ के नवागत जिला अधिकारी संजीव रंजन ने कार्यभार ग्रहण किया
डा० एस० के० पाण्डेय
प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जिले के नवागत जिलाधिकारी संजीव रंजन ने आज ट्रेजरी पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया।
इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकताओं पर कार्य करना ही उनकी भी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जनसुनवाई के मामलों का तत्काल निस्तारण और शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाना एक महत्वपूर्ण कार्य होगा।
उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं को लागू करने पर उनका सर्वाधिक फोकस होगा।
मूलत बिहार के रहने वाले 2013 बैच के आईएएस आफिसर संजीव रंजन यूपी के कुशीनगर और सहारनपुर में बतौर सीडीओ कार्य कर चुके हैं। इसके बाद वह संभल और सिद्धार्थ नगर जैसे जिलों में बतौर डीएम भी कार्य कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान प्रतापगढ़ के डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री ने लचर कार्यशैली के लिए फटकारा था, और इसके बाद उनको हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया था।
उनके स्थान पर सिद्धार्थनगर के डीएम संजीव रंजन को प्रतापगढ़ भेजा गया है।