उत्तर प्रदेश

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बरेली, 18 जुलाई। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मोनिका राणा के निर्देशन में कल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, फतेहगंज पश्चिमी में किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 संचित शर्मा, स्टाफ नर्स डॉ0 दिपाली शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सुमन गंगवार, जिला बाल संरक्षण इकाई आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजन पर नवजात शिशुओं को बेबी क्लॉथ किट, हिमालया किट, फल, मिष्ठान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के कलैन्डर, कन्या सुमंगला योजना के पम्पलेट आदि भेट स्वरूप प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पात्रता एवं शर्तें, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य), बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना की पात्रता एवं शर्तें व अन्य योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी व भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाई गई हेल्पलाइन नम्बर 1090-बीमेन पावर लाइन, 1098- चाइल्ड हेल्पलाइन, 112-आपात सेवायें, 108-एम्बूलेंस सेवा आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper