उत्तर प्रदेश

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जनपद की मेधावी छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

 

बरेली, 29 जुलाई। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल की अध्यक्षता व मा0 विधायक बिथरीचैनपुर डॉ राघवेन्द्र शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में कल बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जनपद की मेधावी छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की ओर से जनपद की टॉपर 01 बालिका को 20,000 रुपये व 10वी एवं 12वी कक्षा की टॉप-टेन 20 छात्राओं को 5,000 रुपये का चेक, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रिन्टिड स्कूल बैग व कॉफी मग आदि भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल ने कहा कि नारी आज राजनीति में भी अपने प्रतिभागिता को बढ़ चढ़ कर दर्शा रही हैं व अपने कार्यों से विकास की ओर ले जाने का भरसक प्रयास कर रही है।
मा0 विधायक बिथरीचैनपुर डॉ राघवेन्द्र शर्मा ने बेटियों का सम्बोधित करते हुए कहा की बेटियां प्राचीन काल से ही अपने साहस भरे कार्यां द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई, अहिल्या बाई होलकर के रूप में अपना लोहा मनवाती आयी है। इसी प्रकार आज की बेटिया भी सेना में प्रतिभाग कर देश के लिये अपना योगदान दे रही है।
जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने बेटियां को अपने उत्कृष्ट प्रयासों से अपने व समाज के कल्याण का संदेश दिया। साथ ही बेटी है तो कल है का संदेश देते हुए कहा की बेटियों के बिना समाज का कोई अस्तित्व नहीं है।

उप निदेशक महिला कल्याण श्रीमती नीता अहिरवार ने बालिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि बालिकायें समाज की धुरी है व सदैव अपने सतकार्यों से विकास की ओर ले जाती रहेगी।

जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मोनिका राणा ने बेटियों कहा कि भारतीय संस्कृति प्राचीन काल से अद्यतन बेटियों की प्रतिभाओं को सम्मान मिला है। ऋग्वैदिक काल में उच्च शिक्षा प्राप्त लोपामुद्रा, अपाला, घोषा, शची आदि ने अपने आपको समाज में स्वतंत्र व्यक्तित्व के रूप में स्थापित कर सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा और योग्यता के मामले में प्राकृतिक रूप से पुरुषों की तुलना में कही भी कमजोर नहीं है।
महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं उ0प्र0 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में लाभार्थियों को (रू0 4000  प्रति माह), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को (रू0 2500 प्रतिमाह), दिया जायेगा। पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना से 1000 रू0 प्रतिमाह की दर से 3000 रू0 तिमाही, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना एवं कन्या सुमंगला योजना में 06 श्रेणियों में 15000 रू0 से लाभ प्रदान किया जाता है। ’’मिशन शक्ति अभियान 4.0’’ के अन्तर्गत यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा तथा दहेज, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्मसुरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना, सुरक्षा शपथ तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट हेतु जागरूकता किया गया। 1090-वीमेन पावर लाइन, 112-आपात सेवाएं आदि हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री देवकी सिंह, जिला सूचना अधिकारी श्रीमती नीतू कनौजिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री कृष्ण चन्द्र सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper