उत्तर प्रदेश

भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने विधान परिषद की एक सीट के हो रहे उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. गुरुवार को उनके नामांकन प्रक्रिया के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद थे.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ बीजेपी नेता डॉ. दिनेश शर्मा के राज्यसभा सांसद बनने के बाद विधान परिषद में एक सीट खाली हुई थी. इस सीट पर ही दारा सिंह चौहान ने नामांकन किया है. दारा सिंह चौहान 2022 में सपा से विधायक बने और फिर इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया. 2023 में घोसी सीट पर हुए उपचुनाव में वह हार गए थे. इसके बाद अब बीजेपी उन्हें विधान परिषद भेज रही है. सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार होगा, जिसमें दारा सिंह चौहान मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, ओपी राजभर का भी मंत्री पद तय माना जा रहा है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper