भूकम्प विषय पर मॉक अभ्यास का आयोजन 30 दिसम्बर को
रायबरेली, 28 दिसम्बर । अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) पूजा मिश्रा ने बताया है कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा जनपद स्तरीय विभागों के साथ भूकम्प विषय पर 30 दिसम्बर 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ टेबल टॉक एक्सरसाइज कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा तथा अपरान्ह 01ः30 बजे तहसील सदर में जनपद स्तरीय अधिकारी अपने अपने सहयोगी टीम के साथ मॉक अभ्यास किया जाना है।