मतदाता जागरूकता के तहत ” मैं हूँ ना” अभियान व मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत किया गया जागरूकता अभियान का आयोजन
बरेली ,05 नवंबर । श्री रविन्द्र कुमार जिलाधिकारी बरेली व श्री जगप्रवेश मुख्य विकास अधिकारी बरेली के आदेशानुसार एवम श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के निर्देश के क्रम में ग्राम पंचायत उमर्सिया विकास खण्ड क्यारा बरेली में महिला कल्याण विभाग बरेली की ओर से मतदाता जागरूकता के तहत ” मैं हूं ना” अभियान व मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें महिला कल्याण विभाग बरेली से सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी महिला शक्ति केंद्र व रिंकी सैनी जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र व श्री कृष्ण स्वरूप सक्सेना भारत सेवक समाज संस्था एवं अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे
कार्यक्रम में बताया गया कि मतदाता सूची दिनाँक 27.10.23से09.12.23 के मध्य सभी मतदान केंद्रों
पर देखने के लिए उपलब्ध रहेगी व www.ceouttarpradesh.nic.in पर Search Your Name Electoral Roll बटन पर क्लिक करके मतदाताओं द्वारा अपने से संबंधित विवरण की पुष्टि कर सकते हैं या अपने मोबाइल में Voter Help Line app डाउनलोड करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही महिलाओं व बालिकाओं को महिला सुरक्षा, स्पॉन्सरशिप,सेफ सिटी परियोजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना व मिशन शक्ति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई व समस्त हेल्पलाइन नंबर 112 पुलिस हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हैल्पलाइन, 1090 वूमेन पॉवर हेल्पलाइन नंबर, 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर, 1076 मुख्यमंत्री हैल्पलाइन, 102 गर्भवती महिलाओं हेतु एम्बुलेंस हैल्पलाइन, 108 पब्लिक एम्बुलेंस हेल्पलाइन व महिलाओं बालिकाओं से संबंधित समस्त योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य),पति की मृत्यु उपरांत महिला पेंशन योजना आदि के बारे में अवगत कराया गया । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट