उत्तर प्रदेश

रूहेलखंड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केंद्र एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में मेरा भारत: विकसित भारत@ 2047 विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

बरेली , 10 जनवरी। नेहरू युवा केंद्र बरेली (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) एवं विश्वविद्यालय  सांस्कृतिक केंद्र, महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड  विश्वविद्यालय, बरेली के संयुक्त तत्वाधान में कल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसका विषय “मेरा भारत – विकसित भारत @ 2047” रहा। इसमें विभिन्न प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार  सुनैना सक्सेना,  नवाबगंज ने, द्वितीय पुरस्कार बरेली शहर के वंश चतुर्वेदी ने एवं तृतीय पुरस्कार शिक्षा एवं सहबद्ध संकाय, बरेली  की गीता उपाध्याय ने प्राप्त  किया। निर्णायक मंडल में सांस्कृतिक विभाग प्रमुख डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ. इंद्रप्रीत कौर, श्री वरुण कुमार सिंह मौजूद रहे। डॉ. संध्या रानी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने इस अवसर पर  सभी विजयी विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिए। जिला स्तरीय यह विजेता अब आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे जिसमें पूरे राज्य के विभिन्न जिलों के  विजेता मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजन में नेहरू युवा केंद्र अधिकारी श्रीमती राजेश्वरी मीणा, विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय, विभागाध्यक्ष शिक्षा प्रो.रश्मि अग्रवाल , डॉ.इंदरप्रीत कौर, श्री वरुण कुमार सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवक अरुण देव, सुनील, विमल कुमार , काजल, दीपांशी, प्रबलीन , पलक, परिधि, फैज, अदनान, राशि,आराध्या,शांतनु,भविष्य,लावण्या आदि उपस्थित  रहे । मंच संचालन कल्चरल क्लब सदस्य पंखुड़ी कंचन  द्वारा किया गया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper