Wednesday, January 15, 2025
उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य चैकअप शिविर का आयोजन

बरेली ,06 दिसम्बर। स्वास्थ्य केंद्र महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में माननीय कुलपति महोदय जी के संरक्षण में स्वास्थ्य चैकअप शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर विशेष रूप से विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी/ मेंटेनेंस मे कार्यरत कर्मियों / गार्ड्स का किया गया। स्वास्थ्य केंद्र द्वारा समय-समय पर इस तरीके के स्वास्थ्य आयोजित किए जाते रहे हैं। शिविर का आयोजन स्वास्थ्य केंद्र के प्रशासक डॉक्टर अमित कुमार वर्मा के द्वारा किया गया व शिविर के मुख्य डॉक्टर एस के गर्ग एमबीबीएस, एमडी, चेस्ट टीवी एंड एलर्जी स्पेशलिस्ट रहे। कुलपति प्रो के पी सिंह का मानना है कि विश्वविद्यालय में सभी कार्यरत व्यक्तियों का मानसिक व शारीरिक रूप से स्वास्थ्य होना बहुत ही आवश्यक है। स्वास्थ्य शिविर में प्रथम ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्लूकोस, वजन व ऑक्सीजन लेवल, बुखार आदि की जांच करने के पश्चात विशेषज्ञ डॉक्टर , जरूरतमंद व्यक्तियों की ओपीडी व काउंसलिंग की गई।

डॉ एसके गर्ग क्योंकि शिविर के विशेष डॉक्टर थे उन्होंने बताया कि ब्लड प्रेशर की नियमित जांच बहुत ही आवश्यक है क्योंकि अनियमित ब्लड प्रेशर एक साइलेंट किलर के रूप में शरीर में कार्य करता है अगर ब्लड प्रेशर नार्मल रेंज से ऊपर होता है या नीचे होता है यानी अगर मरीज का ब्लड प्रेशर ज्यादा या काम होता है तो दोनों स्थिति बहुत नुकसानदायक होती हैं और यह शरीर के विभिन्न अंग कैसे खासकर गुर्दा ,हृदय, मस्तिष्क आदि को बहुत ज्यादा अधिक नुकसान पहुंचती है अतः ब्लड प्रेशर की नियमित रूप से जांच अति आवश्यक है। डॉक्टर अमित कुमार वर्मा ने बताया कि ब्लड ग्लूकोज की नियमित रूप से जांच करना अति आवश्यक है क्योंकि इससे व्यक्ति को अपने ग्लूकोस लेवल के बारे में जरूरी व नियमित जानकारी पता चलती रहती है और आने वाले समय में व्यक्ति डायबिटीज जैसे खतरनाक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर से अपने को बचाने में सक्षम हो सकता है।
प्रो ए.के. सिंह चीफ प्रॉक्टर द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि सभी गार्ड महिला पुरुष अपनी जांच कराए व स्वस्थ रहें । प्रो पीवी सिंह डीएसडब्ल्यू द्वारा भी जरूरी सलाह प्रदान करी गई।शिविर में ब्लड प्रेशर डॉक्टर प्रियव्रत द्वारा ,ब्लड ग्लूकोस श्री दीपक कुमार द्वारा, वजन व ऑक्सीजन लेवल श्री उपेंद्र कुमार द्वारा चेक किया गया व श्री नीरज द्वारा सभी का प्रारूप में रजिस्ट्रेशन किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 65 व्यक्तियों का निर्धारित प्रारूप के अनुसार हेल्थ चेकअप किया गया व जरूरतमंद को दवाएं वितरित की गई।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------