Top NewsUncategorizedउत्तर प्रदेशराज्य

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में नार्थ जोन अंतर विश्वविद्यालयी टेबिल टेनिस पुरूष प्रतियोगिता का शुभारम्भ

बरेली ,17 जनवरी। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यलालय के क्रीडा स्टेडियम में कल नार्थ जोन अन्तर्विश्वविद्यालयी टेबिल टेनिस पुरूष प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मेजर जनरल दीप अहलावत, अर्जुन आवार्डी प्राप्त तथा विशिष्ट अतिथि श्री संजय सारस्वत, पूर्व उप-महानिदेशक, भारतीय खेल प्राधिकारण, लखनऊ थे। विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो० के०पी०सिंह एवं मुख्य अतिथि द्वारा ए०आई०यू के ध्वजारोहण के साथ प्रतियोगिता की शुरूआत की गयी।। इस अवसर पर भारतीय ध्वज के संवाहक तीन रंगों के गुब्बारे छोड़े गये तथा आतिशबाजी की गयी। इसके बाद प्रतिभागी टीमों के खिलाडियों द्वारा बैण्ड की थुन पर मार्च पास्ट किया गया तथा सलामी दी गयी। क्रीडा सचिव प्रो० आलोक श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय में क्रीडा क्षेत्र की उपलब्धियों को बताया और सभी खिलाडियों से अपने विश्वविद्यालय के गौरवार्थ खेलने को प्रेरित किया। कुलपति महोदय ने सभी खिलाडियों को प्रोत्साहित किया और देश का नाम ऊँचा करने और विजयी रहने का आशीवाद दिया।

इस अवसर पर टेबिल टेनिस जिला एसोशिएसन के महासचिव, डा० दीपेन्दर कामथान, श्री संजीव सक्सेना, श्री अनित सक्सेना तथा टेबिल टेनिस फेडरेशन के रेफरियों की टीम के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में सचिव क्रीडा परिसर डा० नीरज कुमार ने सभी कोच, रेफरी, खिलाडियों, क्रीडा विभाग के स्टाफ, मीडियाकर्मियों, अधिकारियों, शिक्षाकों, सफाईकर्मियों आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डा० विमल कुमार ने किया। मशहूर कमेन्टरेटर श्री जहीर अहमद भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त प्रो० जे० एन० मोर्य, प्रो० संजय गर्ग, डा० रश्मी रंजन, डा० पवन सिंह, कुलसचिव श्री अजय कृष्ण यादव, श्री विनोद कुमार लाल वित्त अधिकारी, उप-कुलसचिव श्री आनन्द कुमार मौर्य भी उपस्थित थे। विशेष सहयोग श्री ओ० पी० मिश्रा, श्री सुधाशुं, श्री रामसेवक यादव, श्री तपन वर्मा, श्री राजबहादुर, श्री धर्मेन्द्र कुमार सैनी, श्री रोहित, श्री धर्मेन्द्र शर्मा, श्री आदर्श गंगवार, श्री राबिन बालियान, सुश्री अलंकृता, श्री नेत्रपाल, श्री प्रमोद, श्री ललित, श्री अमरीश जी आदि का रहा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper