लखनऊ: विभूति खण्ड में गुड बेकरी का नया स्टोर लांच
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित विभूतिखंड के रोहतास प्रेसिडेंशियल आर्केड में गुरूवार को लखनऊ के प्रतिष्ठित बेकरी प्रतिष्ठान गुड बेकरी ने अपना नया स्टोर लांच कर दिया है।

गुड बेकरी जो पिछले 60 वर्षों से आपके और हमारे लखनऊ के हर उत्सव को खास बनाता आ रहा है। और अब हमारे पसंदीदा गुड बेकरी का ब्रांड न्यू स्टोर विभूति खण्ड आ गया है। गुड बेकरी के फेमस स्वीट्स, स्नैक्स और स्पेशल हैंपर जो होते है खास।