राज्य

लखीमपुर खीरी की विकलांग लवली को अदाणी फाउंडेशन देगा सहारा

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के कंधरापुर गांव की रहने वाली 8 साल की लवली का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। छोटी सी उम्र में ही माँ की मौत के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली और लवली अपने दादा-दादी के पास रहने लगी। लवली का जन्म से ही बायां हाथ और पैर टेढ़ा है, जिसके चलते उसे चलने-फिरने में परेशानी होती है। लवली के दादा-दादी उसकी देखभाल करते हैं और उसकी पढ़ाई का खर्च उठाते हैं। लवली अपनी विकलांगता के बावजूद हार नहीं मानती है और स्कूल जाती है।

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के साथ लवली की कहानी गौतम अदाणी तक पहुँची। उन्होंने लवली की मदद करने का फैसला किया और अब अदाणी फाउंडेशन लवली के इलाज और शिक्षा का जिम्मा संभालेगा।

इस बात की जानकारी देते हुए गौतम अदाणी ने एक्स पर कहा, “एक बेटी का बचपन यूँ छिन जाना दुखद है! छोटी-सी उम्र में लवली और उसके दादा-दादी का संघर्ष बताता है कि एक आम भारतीय परिवार कभी हार नहीं मानता। @AdaniFoundation यह सुनिश्चित करेगा की लवली को बेहतर इलाज मिले और वो भी बाकी बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सके। हम सब लवली के साथ हैं।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper