उत्तर प्रदेश

विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर आईवीआरआई में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 

बरेली, 27 अप्रैल, 2024। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में आज 27 अप्रैल को विश्व पशु चिकित्सा दिवस का आयोजन किया गया , जिसमें पशु कल्याण से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  संस्थान के रेफरल वेटनरी पॉलीक्लीनिक में प्रातः 9:00 बजे से 12:30 बजे तक श्वानों को मुफ्त एन्टी रैबीज टीका लगाया गया।
कार्यक्रम सम्बन्धी जानकारी देते हुए संस्थान के डा. अमरपाल, प्रभारी रेफरल पोलिक्लीनिक ने बताया की  दिनांक 26 अप्रैल को सांय 5:00 बजे संस्थान के समविश्वविद्यालय से विश्व पशुचिकित्सा दिवस की पूर्व संध्या पर छात्रों द्वारा जागरूकता मिशन पदयात्रा का आयोजन किया गया तथा पोस्ट ग्रेजुएट/पीएचडी छात्रों के लिए क्लिनिकल केस प्रतियोगिता का आयोजन तथा बीवीएससी के चतुर्थ वर्ष के छात्रों के लिए ग्रुप प्रेसेंटेसेशन तथा प्रथम द्वितीय तथा तृतीय छात्रों के किए वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया । इस अवसर पर डॉ अभिजीत पावड़े, डॉ.  मिराज हेदर खान, डॉ.  एस.  के.  घोष ,  डॉ  एस के महरोत्रा, डॉ.  रेखा पाठक,  डॉ रजत गर्ग,  डॉ उज्जल कुमार डे,  डॉ महेन्द्रन, डॉ अभिषेक सक्सेना  डॉ. रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे ।
 बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper