विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर
रायबरेली 10 अक्टूबर । उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली श्री तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन मं् शुभाशीष शिक्षा एवं विकास सेवा संस्थानई-27 इण्डिस्ट्रियल एरिया मिल एरिया, रायबरेली में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में उमाशंकर कहार अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि हर साल 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य है मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के प्रति लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना हैं। साथ ही लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में शिक्षित करने और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर समाज में मौजूद भ्रम को कम करना भी है। इस अवसर पर बताया गया कि मानसिक रोगी समान चिकित्सीय उपचार व निःशुल्क विधिक सेवाओं के अधिकारी है। कानून ने मानसिक रोगियों को गरिमा से जीने का अधिकार दिया है। मानसिक रोगियों को उपचार की आवश्यकता होती है इस लिए उन्हें उपेक्षित नहीं किया जाना चाहिए। इस अवसर पर शुभाशीष शिक्षा एवं विकास सेवा आश्रम के चेयरमैन दिनेश कुमार श्रीवास्तव, निदेशक डा0 क्षमा श्रीवास्तव, उपनिदेशक ऐश्वर्य श्रीवास्तव, विशेष शिक्षकगण, पराविधिक स्वंय सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव, राहुल, मनोज कुमार प्रजापति, आशीष भटनागर, सौम्या मिश्रा व पवन कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।