उत्तर प्रदेश

वोट की मेंहदी कार्यक्रम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन

बरेली, 03 अप्रैल। ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय में कल वोट की मेंहदी’ कार्यक्रम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज सक्सेना के निर्देशन में महाविद्यालय के सहायक आचार्य मानवेंद्र सिंह तथा डॉ. सुधा देवी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में आचार्यगणों सहित 38 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज सक्सेना ने बताया कि उक्त मेंहदी कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस को मतदान हेतु प्रेरित करना है। उन्होंने विद्यार्थियों का समर्पित भाव से जनसामान्य को मतदान हेतु प्रेरित करके राष्ट निर्माण में योगदान देने का आवाहन किया। सहायक आचार्य डॉ. सुधा देवी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मतदान को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाने को कहा। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त सहायक आचार्य उपस्थित रहे।महाविद्यालय के सहायक आचार्य मानवेंद्र सिंह ने बताया कि इस कड़ी में कल ई एल सी क्लब की बैठक का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. पी. सिंह तथा कुलसचिव अजय कृष्ण यादव ने बधाई प्रेषित की।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper