राज्य

शिक्षक भर्ती ‘घोटाले’ में विधायक माणिक भट्टाचार्य की बैंक जमाराशि ईडी ने कुर्क की

नयी दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक माणिक भट्टाचार्य और उनके परिवार की 7.93 करोड़ रुपये की बैंक जमा और सावधि जमा (एफडी) को पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती ‘घोटाले’ के संबंध में धनशोधन कानून के तहत कुर्क किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।.

ईडी ने एक बयान में कहा, ‘‘माणिक भट्टाचार्य के दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम पर 61 बैंक खाते थे, जिन्हें उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने इस उद्देश्य से खोला था कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों को इनका पता नहीं चल सके।’’.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper