शेमारू उमंग के शो ‘किस्मत की लकीरों से’ के मुख्य कलाकार अभिषेक पठानिया ने साल 2023 की खूबसूरत यादों को किया साझा, अपने न्यू ईयर रेजोल्यूशन को लेकर बताई यह मुख्य बात !
प्यार और ड्रामे से भरपूर शेमारू उमंग के शो ‘किस्मत की लकीरों से’ में अभय का मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता अभिषेक पठानिया को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। हर ट्रैक के साथ उनके किरदार में नज़र आने वाले नए शेड्स को उनके फैन्स द्वारा बहुत प्रोत्साहन भी मिल रहा है। अभिषेक की बढ़ती प्रसिद्धियों के बीच उनके फैन्स उनके बारे में जानने को लेकर उत्सुक रहते हैं। ऐसे में आने वाले नए साल को लेकर अभिषेक ने क्या तैयारियां की है, उनका साल 2024 को लेकर रेजोल्यूशन और उनकी उपलब्धियों के बारे में जानने को लेकर दर्शक बहुत उत्सुक हैं। इसपर अभिषेक ने साल 2023 को अपने लिए बहुत ख़ास बताया जानिए कैसे !
अभिनेता अभिषेक पठानिया ने अपने न्यू ईयर प्लान्स और साल 2023 की उपलब्धियों को अपने दर्शकों से साझा करते हुए कहा, “मैंने नए साल को सेलिब्रेट करने को लेकर कोई ख़ास तैयारी नहीं की है। हो सकता है हम बाहर जाएं या घर पर ही दोस्तों के साथ कोई हाउस पार्टी करें। रही बात न्यू ईयर रेजोल्यूशन की तो इस साल मैं कोशिश करूँगा कि मैं अपने फिज़िकल वर्कऑउट पर ज्यादा ध्यान दूँ चूंकि शो की शूटिंग के चलते कम टाइम मिलने के कारण मैं इस साल लगातार जिम नहीं जा पाया। वहीं साल 2023 की बात करूँ तो यह साल मेरे लिए बहुत बेहतरीन रहा। शेमारू उमंग के शो ‘किस्मत की लकीरों से’ में अभय के किरदार को मैंने कई शेड्स में प्रदर्शित किया और दर्शकों ने भी इसे खूब सराहनाएं दी इतना ही नहीं इसके लिए आईटीए (इंडियन टेलीविजन अकेडमी) ने मुझे बेस्ट एक्टर के अवार्ड से भी नवाज़ा जो मेरे लिए यह सबसे खास अनुभव था और अब आने अवले साल में ‘किस्मत की लकीरों से’ शो में दर्शकों को बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा, जिसे देखना दर्शकों के लिए रोचक होने वाला है।”
शेमारू उमंग के लोकप्रिय शो, ‘किस्मत की लकीरों से’ की मनोरंजक कहानी ने दर्शकों को जोड़े रखा है। इस कड़ी में शो की वर्तमान कहानी में एक नाटकीय मोड़ आता है जहां अभय (अभिषेक पठानिया) अपनी याददाश्त खो देता है और दस साल पीछे चला जाता है। इस दिलचस्प कथानक में, अब अभय मानता है कि वह ‘बब्बर शेर गैंग’ के नाम से जाने जाने वाले गिरोह का नेता है। जिसका नाम ‘शेरा’ रखा गया है, जो इस सीरीज में उत्साह की एक नई परत जोड़ रहा है। जैसे-जैसे आगे की कहानी बढ़ती है दर्शकों के लिए यह शो और भी रोचक बनता जा रहा है। शैली प्रिया, अभिषेक पठानिया, वरुण विजय शर्मा और सुमति सिंह जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता और बहुत ही कम समय में एक घरेलू नाम बन गए हैं।
अधिक जानकारी के लिए देखें ‘किस्मत की लकीरों से’ शो, हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे, केवल शेमारू उमंग पर।