उत्तर प्रदेश

श्री गुरू सिंह सभा मानसरोवर में जेठ महीने की संगरांद का उत्तम पर्व श्रद्धा और सद्भावना के साथ मनाया गया

लखनऊ: मुख्य सेवादार सरदार सम्पूरन सिंह बग्गा जी ने बताया कि गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा मानसरोवर में जेठ महीने की संगरांद का उत्तम पर्व श्रद्धा और सद्भावना के साथ मंगलवार शाम को मनाया गया। दिवान की आरम्भता शाम 6:45 बजे से हुई। ज्ञानी बलदेव सिंह जी ने रहिरास साहिब का पाठ किया एवं हजूरी रागी भाई गुरमुख सिंह जी एवं साथियों द्वारा आरती शबद कीरतन किया गया। ज्ञानी बलदेव सिंह जी ने जेठ के पावन महीना जो आरम्भ हुआ है, उसका उपदेश देते हुए बताया है कि अपने परमपिता परमेश्वर के गुणगान करते हुए उनके साथ जुड़ो, जिनके आगे सब कोई नतमस्तक होते है।
हर जेठ जोड़न्दा लोढ़िये जिस आगे सब निवन।
भाई गुरमुख सिंह जी ने एवं साथी ने
माह दिवस मूरत भले जिसको नदर करे
भाई दिनेश सिंह एवं साथी गुरुद्वारा आलमबाग ने
धरजिअड़े एक टेक तू लह विदानी आस
इस शबद कीरतन से सब साध संगतो को निहाल किया।
तत्पश्चात् गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार सरदार सम्पूरन सिंह बग्गा जी ने
साधसंगतों को जेठ महीने के पर्व की बधाई दी। बिना भेदभाव के गुरू का लंगर अटूट वितरित किया गया। इस अवसर पर इकबाल सिंह, सुरेन्दर सिंह बग्गा, देवेन्दर पाल सिंह, भुपेन्दर सिंह, परमजीत सिंह चन्दर तथा सारे गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के मेम्बर मौजूद रहें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper