संपूर्ण समाधान दिवस में पत्रावली में हेरफेर कर पट्टे का रकबा बढ़वाने की शिकायत हुई प्राप्त, प्राथमिकी दर्ज
बरेली, 05 फरवरी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में विगत दिवस तहसील नवाबगंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील अभिलेखों में हेरफेर कर अतिरिक्त पट्टा आवंटन दिखाने की शिकायत प्राप्त हुई। जिसे जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए।
संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील नवाबगंज के ग्राम ज्योरा मकरंदपुर निवासी लालाराम ने शिकायत की कि उसके गांव के गाटा संख्या 508मि0 गाटा संख्या 116 व 739 की ग्राम समाज की भूमि का पट्टा वर्ष 2013 को किया गया था, पूर्व में उक्त गाटों के पट्टे श्रेणी तीन के थे जो निरस्त कर दिए थे। उक्त निरस्तीकरण के आदेश के विरुद्ध संतराम पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम ज्योरा मकरंदपुर तहसील नवाबगंज का बरखेड़ा लिंक मार्ग घाटा संख्या 16मि0 रकवा 0.275 हेक्टेयर आज भी उप जिलाधिकारी नवाबगंज के न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन संतराम ने तहसील कर्मचारियों से साँठ-गाँठ करके पूर्व के प्रस्ताव एवं पट्टे में गाटा संख्या 16मि0 रकवा 0.275 हेक्टेयर फर्जी तौर से बढ़ा लिया तथा पूर्व पारित पत्रावली में सफेदा लगाकर उक्त हेरा फेरी की गई है जो पट्टे की मूल पत्रावली देखकर साफ पता लगता है कि उक्त ग्राम समाज की गाटा संख्या 16मि0 रकवा 0.275 हेक्टेयर भूमि कई करोड़ रुपए की भूमि है, जिससे तहसील कर्मचारियों ने मिलकर सरकार को भारी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गयी है।
इस संबंध में शिकायतकर्ता ने पूर्व में भी अगस्त 2023 व सितंबर 2023 को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर हल्का लेखपाल ने पत्रावली की जांच में पाया कि उक्त पत्रावली में सफेदा व ब्लेड का प्रयोग कर पत्रावली में फेर बदल कर फर्जी तौर पर गाटा संख्या 16मि0 को दर्ज किया गया है। लेकिन तहसील स्तर पर अभी तक उक्त फर्जीवाड़े के संबंध में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि विपक्षी संतराम पुत्र मोहनलाल प्रार्थीगण को धमकी दे रहे है कि तुम लोग मेरे खिलाफ शिकायत कर रहे हो तो चुपचाप ठिकाने लगा दूंगा कहीं किसी को पता भी नहीं चलेगा। शिकायत कर्ता ने कहा कि यदि उसके साथ कोई घटना घटित होती है तो इसके जिम्मेदार उक्त मामले में हेरफेर करने वाले लोग होंगे।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तत्सम्बन्धी लंबित वाद का निस्तारण करने और दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये, जिस कम में दोषी सन्तराम पुत्र मोहन लाल पर प्राथमिकी दर्ज हुई है ।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट