सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ
बरेली , 23 अप्रैल। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या 946/तीस -3-2024 दिनांक 19-04-2024 के क्रम में दिनांक 22-04-2024 से 04-05-2024 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं जिसके क्रम मे कल सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का उद्घाटन समारोह डी.टी. आई. बरेली में आयोजित किया गया | जिसमें उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया । इस कार्यक्रम में श्री दिनेश कुमार संभागीय परिवहन अधिकारी बरेली द्वारा दो पहिया चालकों को हेलमेट पहनने, कार चालकों को सीट बेल्ट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का न प्रयोग करना , तेज गति से वाहन न चलाने एवम नशा करके वाहन ना चलाने के बारे में जागरूक किया गया जिससे कि होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
इस कार्यक्रम में श्री संदीप जायसवाल एआरटीओ (प्रवर्तन), श्री मानवेंद्र प्रताप सिंह संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) बरेली , एवं परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट