Tuesday, October 15, 2024
Latest:
उत्तर प्रदेश

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ आगाज, बी0बी0एल0 स्कूल में आयोजित हुई संगोष्ठी

बरेली, 18 जुलाई। शासन द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में मा0 विधायक कैण्ट श्री संजीव अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में बी0बी0एल0 स्कूल में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
मा0 विधायक जी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता पर सीट बैल्ट और हेल्मेट लगाकर वाहन चलाने पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित जन समूह को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित शपथ दिलाई। मा0 विधायक कैण्ट तथा सीओ ट्रैफिक एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों ने हरी झण्डी दिखाकर सड़क सुरक्षा रथ एवं मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग कॉलेजों के वाहनों को जनपद में सड़क सुरक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री कमल प्रसाद गुप्ता ने सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तार से जानकारी दी व हेल्मेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने के बारे में अवगत कराया। प्राधानाचार्य/मास्टर ट्रेनर रोड सेफ्टी श्री राजेश सक्सेना ने हेल्मेट की स्पेलिंग के बारे में उपस्थित जन समूह को विस्तार से बताया और सड़क दुर्घटनायें रोकने के बार में भी जानकारी दी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री जे0 पी0 गुप्ता ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री संदीप कुमार जायसवाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्री मनोज सिंह, सीओ ट्रैफिक श्री अजय कुमार गौतम, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री नारायण सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम, ट्रक एवं बस यूनियन के पदाधिकारी, मास्टर ट्रेनर श्री राजेश सक्सेना तथा बी0बी0एल0 स्कूल प्रधानाचार्य तथा स्टॉफ भी उपस्थित रहें।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper